/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-28-1.jpg)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार अक्टूबर को ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा करेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को यह जानकारी दी। यहां असोला भट्टी अभयारण्य में सप्ताह भर चलने वाले वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए राय ने यह बात कही।
राय ने यह भी कहा कि अभयारण्य में साइकिल चालकों के लिए एक ‘साइकिलिंग ट्रैक’ का निर्माण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग वन्यजीव अभयारण्य में ताजी हवा लेने के लिए आना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत भी की गई है। राय ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण शिविर और प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें