/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Hindu-organization-gheraoed-the-police-station.jpg)
भिलाई। कैंप 2 शारदा पारा क्षेत्र में मोबाइल चोरी से जुड़ी शिकायत थाने में करने के बाद कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा शिकायतकर्ता के घर में घुस कर तोड़ फोड़ की गई। इसके बाद असमाजिक तत्वों के द्वारा शारदा पारा चौक स्थित हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया वहा पर भी पथराव और तोड़फोड़ की गई।
बजरंग दल के कार्यकताओं ने किया थाने का घेराव
इस बात की जानकारी जैसे ही भाजपा और बजरंग दल के कार्यकताओं को लगी उन्होंने छावनी थाना का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने तत्काल कैंप क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया।
पुलिस ने अभी तक हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही और पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों को समझाते रहे।
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
देर रात माहौल बिगड़ता देख एसपी सलभ सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने भी माहौल बिगड़ता देख तत्काल मंदिर परिसर में हुए तोड़फोड़ को ठीक करवाया साथ ही तोड़ा गया ग्रिल भी तत्काल रात को ही वेल्डिंग करवाया गया ताकि माहौल ना बिगड़े।
2 लोगों गिरफ्तार
बावजूद इसके देर रात तक हिंदू संगठन के पदाधिकारी थाने के बाहर जमे रहे। दुर्ग पुलिस ने कैंप क्षेत्र में कड़े इंतजाम किए गए ताकि स्थिति पर नियंत्रण रहे। इस पूरे मामले को लेकर दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Bhilai News: भिलाई में हनुमान मंदिर पर पथराव, हिन्दू संगठन ने किया थाने का घेराव
SAFF Championship 2023: कुवैत को हराकर भारत ने जीती सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप, नौवीं बार जीता खिताब
Aaj ka Rashifal: इन राशियों के लिए आज का दिन है धन-योग के लिए विशेष, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Delhi Metro: अब मेट्रो टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, फोन से हीं फटाफट करें टिकट
MP Viral News: आदिवासी व्यक्ति सरकारी अफसरों से था परेशान, किया ऐसा काम दंग रह गए अफसर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें