/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ythmjn.jpg)
Kerala: जहां कुछ दिन पहले ही केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी, वहीं एक बार फिर सेमी हाई स्पीड ट्रेन पर पथराव किया गया है। हाल ही शुरू की गई कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बदमाशों ने पत्थरबाजी की है। घटना सोमवार 8, मई की दोपहर 3.27 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब रेल अधिकारियों ने वलपट्टनम इलाके से ट्रेन के गुजरने के दौरान इसकी एक खिड़की के शीशे पर खरोंच देखी, जो पथराव के कारण हुई थी। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित दी। माना जा रहा है कि वलपट्टनम से गुजरने के दौरान ट्रेन पर पथराव किया गया था।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: इंदौर जिले के महू में घूमता नजर आया बाघ, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब ट्रेन दोपहर 3.27 बजे वलपट्टनम और कन्नूर चिरकल के बीच से गुजर रही थी। हालांकि, पुलिस ने ट्रेन पर पथराव की घटना वलपट्टनम के पास होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
उधर एक सप्ताह में ट्रेन पर पथराव की दूसरी घटना ने रेलवे अधिकारियों को चिंतित कर दिया। फिलहाल मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि राज्य में वंदे भारत केपर पथराव की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 1 मई को, अज्ञात लोगों ने उस वक्त ट्रेन पर पथराव किया था, जब ट्रेन तिरूर और थिरुनवाया रेलवे स्टेशनों के बीच गुजर रही थी। पुलिस अभी तक इस घटना के दोषियों की पहचान नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें… गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुक कराया दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का टिकट, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कही यह बात
पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम से राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें