Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत पर पत्थरबाजी: 3 कोच के फोड़े शीशे, पार्षद के भाई समेत 5 आरोपी अरेस्ट

CG Vande Bharat Train News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। सामने आई जानकारी के मु‍ताबिक

author-image
Aman jain
CG News: छत्तीसगढ़ में ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत पर पत्थरबाजी: 3 कोच के फोड़े शीशे, पार्षद के भाई समेत 5 आरोपी अरेस्ट

CG Vande Bharat Train News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। सामने आई जानकारी के मु‍ताबिक 5 लोगों ने इस पत्थरबाजी में शामिल होकर ट्रेन के 3 कोच, C2-10, C4-1 और C9-78, के कांच फोड़ दिए हैं। रेलवे पुलिस ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पार्षद के भाई समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बागबहरा थाना क्षेत्र में हुई है।

Advertisment

publive-image

जानकारी के अनुसार, यह घटना वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान हुई, जो 16 तारीख से चलने वाली थी। ट्रेन सुबह 7:10 बजे महासमुंद से रवाना हुई थी, और लगभग 9 बजे बागबहरा के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834852912226300224

रेलवे कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

RPF पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सभी को आज रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरपीएफ अधिकारी परवीन सिंह ने जानकारी दी कि वंदे भारत ट्रेन, जो 16 तारीख से नियमित रूप से चलने वाली थी, का उस दिन ट्रायल रन हो रहा था।

publive-image

इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंक कर नुकसान पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment

बागबहरा के रेहने वाले हैं आरोपी (CG Vande Bharat Train News)

रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले पांचों आरोपी बागबहरा के निवासी हैं। उनके नाम शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन्हें असामाजिक तत्व बताया है, जो क्षेत्र में अक्सर उपद्रव करते रहते हैं।

इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी उत्पात मचाने की शिकायतें आई हैं, और अब उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- CG News: छत्‍तीसगढ़ में बनेगा MP के उज्‍जैन की तर्ज पर महामाया मंदिर कॉरिडोर, होटल; म्यूजियम के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

Advertisment
रायपुर समाचार CG news रायपुर न्यूज़ रायपुर News in Hindi Latest रायपुर News रायपुर Breaking News Today रायपुर News रायपुर ताज़ा समाचार 14 September रायपुर News 14 सितम्बर रायपुर समाचार CG Vande Bharat Train News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें