Advertisment

Stone Currency: क्या आप जानते हो ? यहां कागज के नोट नहीं चलते है पत्थरों की करेंसी , जानिए दिलचस्प खबर

21वीं सदी में भी दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पत्थर की करेंसी (Stone Currency) चलती है. यहां पत्थर से चीजों को खरीदा-बेचा जाता है।

author-image
Bansal News
Stone Currency: क्या आप जानते हो ? यहां कागज के नोट नहीं चलते है पत्थरों की करेंसी , जानिए दिलचस्प खबर

Stone Currency:  हर देश का रूपया या करेंसी अलग-अलग होती है किसी का रूपया चलता है किसी का डॉलर। सामान खरीदने के लिए अक्सर हम कागज के बने नोटों और सिक्कों का प्रयोग करते है क्या आप जानते है एक ऐसा भी देश है जहां पर सामान खऱीदने के लिए पत्थरों को पैसे के तौर पर इस्तेमाल करते है। जी हां कितना दिलचस्प है ना कि, 21वीं सदी में भी दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पत्थर की करेंसी (Stone Currency) चलती है. यहां पत्थर से चीजों को खरीदा-बेचा जाता है।

Advertisment

जानिए कौन सा है देश 

आपको बताते चलें कि, शांत महासागर में स्थित यप द्वीप (Yap Island) पर अभी भी पत्थर की करेंसी चलती है. जहां एक तरफ इंसान चांद तक पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ यप आईलैंड में आज भी पत्थर की मुद्रा का चलना वाकई हैरान करने वाली बात है। जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह यप आईलैंड लगभग 100 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. यप द्वीप में छोटे छोटे की गांव हैं और यहां की आबादी करीब 12 हजार है. हर परिवार के पास पत्थर के रूप में करेंसी होती है, जिसपर परिवार का नाम भी लिखा होता है। कहा जाता है कि, यहां पर करेंसी को लेकर माना जाता है कि, जितना ज्यादा भारी पत्थर उतनी ज्यादा कीमत. ज्यादा और भारी पत्थर वाला परिवार अमीर होता है।

Image

जाने अब तक क्यों नहीं हुआ बदलाव

आपको बताते चलें कि, यहां पर कई युगों से पत्थरों की करेंसी चल रही है जहां पर इसे प्रयोग करने के पीछे के कारण को बताया कि, पत्थर की करेंसी चलने के पीछे की वजह यप आईलैंड पर किसी बेशकीमती कच्चे माल या धातु का ना मिलना है. इस आइलैंड पर सोना या कोयला भी नहीं पाया जाता है. सदियों से यहां चूना-पत्थर को ही करेंसी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

Pacific Ocean currency gk मुद्रा stone currency yap island पत्थर की मुद्रा प्रशांत महासागर याप द्वीप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें