Advertisment

Stomach Cancer Symptoms: साधारण लगने वाले ये लक्षण हो सकते हैं पेट के कैंसर का संकेत, अनदेखा करने की गलती न करें

Stomach Cancer Symptoms: साधारण लगने वाले ये लक्षण हो सकते हैं पेट के कैंसर का संकेत, अनदेखा करने की गलती न करें

author-image
Ujjwal Jain
Stomach Cancer Symptoms: साधारण लगने वाले ये लक्षण हो सकते हैं पेट के कैंसर का संकेत, अनदेखा करने की गलती न करें

हाइलाइट्स

  • शुरुआती लक्षण आम पेट दर्द जैसे लगते हैं
  • भूख न लगना और वजन घटना मुख्य संकेत
  • अपच और उल्टी को भी हल्के में न लें
Advertisment

Stomach Cancer Symptoms: भारत में पेट के कैंसर यानी गैस्ट्रिक कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ज़्यादा मसालेदार खाना, एसिड रिफ्लक्स और अनहेल्दी डाइट इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं। खतरनाक बात यह है कि इसके शुरुआती लक्षण बहुत मामूली लगते हैं  और जब तक लोग इसे पहचानते हैं, तब तक बीमारी बढ़ चुकी होती है।

publive-image

भूख न लगना और वजन का कम होना

अगर बिना कोशिश के आपका वजन लगातार घट रहा है और भूख नहीं लग रही, तो यह सामान्य नहीं है। पेट का कैंसर मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है और खाना खाने की इच्छा कम कर देता है।

खाना निगलने में कठिनाई

खाना निगलते समय दर्द या अटकने का एहसास होना कैंसर के शुरुआती संकेतों में से एक है। यह पेट या खाने की नली में ट्यूमर बनने के कारण होता है।

Advertisment

यें भी पढ़ें:Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 और Pixel 9 Pro पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, इन स्मार्टफोन्स पर भी बंपर छूट

लगातार अपच और सीने में जलन

अगर बार-बार गैस, अपच या जलन महसूस हो रही है, तो इसे सामान्य एसिडिटी न समझें। लंबे समय तक रहने वाली ये समस्याएं पेट में कैंसर की शुरुआत का संकेत दे सकती हैं।

जी मिचलाना और उल्टी आना

बिना कारण लगातार उल्टी या जी मिचलाने की शिकायत भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकती है। अगर उल्टी में खून दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Advertisment

पेट में दर्द और बेचैनी

पेट के ऊपरी हिस्से, खासकर नाभि के आसपास दर्द या जलन महसूस होना, पेट के कैंसर का एक आम लक्षण है। यह दर्द लगातार बना रहता है और सामान्य दर्द की दवाओं से भी राहत नहीं मिलती।

publive-image

थकान, कमजोरी और मल में बदलाव

कैंसर की वजह से शरीर में खून की कमी और लगातार थकान होती है। इसके अलावा मल का रंग काला होना या पाचन में गड़बड़ी भी बीमारी के संकेत हैं।

समय पर जांच से बढ़ती जान बचने की संभावना

अगर इन लक्षणों में से कोई भी आपको लंबे समय तक महसूस हो, तो तुरंत गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से सलाह लें। शुरुआती स्टेज पर डायग्नोसिस होने पर पेट के कैंसर का इलाज सफल हो सकता है। लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Advertisment

यें भी पढ़ें:Nobel Prize 2025: हंगरी के लेखक Laszlo Krasznahorkai को साहित्य में मिला नोबेल सम्मान

health news cancer symptoms lifestyle news Stomach Cancer Gastric Cancer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें