Advertisment

Guna News: गुना के प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर में लाखों की डकैती, गार्ड को बनाया बंधक, भगवान को किया प्रणाम

Guna Tekri Sarkar News: मध्‍य प्रदेश के गुना में महाभारत कालीन अतिप्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात सामने आयी है।

author-image
Aman jain
Guna Tekri Sarkar News

Guna Tekri Sarkar News

Guna Tekri Sarkar News: मध्‍य प्रदेश के गुना में महाभारत कालीन अतिप्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती की वारदात सामने आयी है। हनुमान टेकरी मंदिर से लगभग 5 लाख के आभूषण और नगदी को चोर चुरा ले गए हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि चाकू की नोक पर चोरों ने एक गार्ड को बंधक बनाया और दूसरे को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद सभी चोर मंदिर में घुसे पहले भगवान हनुमान को प्रणाम किया। इसके बाद फिर उन्ही के आभूषणों को चुरा लिया। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

publive-image

6 चोरों ने डाली डकैती (Guna Tekri Sarkar News)

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चोरों की संख्या 6 बताई जा रही है। चोरों ने अपने चेहरे पर नाकाब बांधा हुआ था। चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति के आभूषण के साथ दान पेटी की रकम भी चोरी कर ली है। इन 6 लोगों से बडी दान पेटी नहीं उठ पाई इस कारण बड़ी दान पेटी बच गई।

publive-image

इसी के साथ अन्य आभूषण भी चोरी हो जाने की जानकारी सामने आई है। चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर, कैमरे सहित जरूरी सामान भी ले गए हैं। एक और रास्ते के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना के आरोपी देखे गए हैं। जिसमें चोरों ने सिर्फ 6 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

Advertisment

कब की है घटना (Guna Tekri Sarkar News)

आपको बता दें कि ये घटना शनिवार-रविवार रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। रेन कोट पहने बदमाश सिद्ध बाबा मंदिर की तरफ से मुख्य मंदिर के अंदर घुसे हैं। मंदिर में दो गार्ड तैनात थे। एक गार्ड को चोरों ने बंधक बना लिया। दूसरा गार्ड डर के कारण भाग गया। चोर गर्भगृह में घुसे और बजरंग बली की प्रतिमा के सोने-चांदी के आभूषण निकाल लिए। कुछ दान पेट भी चोर अपने साथ ले गए।

विधायक जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

राघोगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट कर लिखा कि गुना की यह घटना स्पष्ट दर्शाती हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार के जंगलराज में चोर बेखौफ घूम रहे हैं और धार्मिक स्थल असुरक्षित हैं। गुना जिले के धार्मिक आस्था का केंद्र प्रसिद्ध श्री हनुमान टेकरी धाम मंदिर से चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात यह संकेत करती है कि भाजपा सरकार के जंगलराज से धार्मिक स्थल भी अछूते नहीं रहे हैं।

publive-image

जानकारी के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि जैसे ही पुलिस विभाग के अधिकारियों ने टेकरी मंदिर की ओर आए। यह घटना रात 2 से 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दे दी गई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1827651390635725006

इस घटना की सूचना के बाद केंट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, रात्रि गश्ती दल के लोग भी रात में अपने-अपने स्थान को प्रस्थान कर चुके थे। सूचना के बाद वह भी मौके पर पहुंचे। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर में चोरियों का इतिहास पुराना है।

शनिवार-रविवार को हुई इस चोरी से पहले भी 3 बार हनुमान जी के मंदिर टेकरी सरकार पर चोरी की वारदात घटित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-  इंदौर में मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा: प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में बनाए जाएंगे गीता भवन, जानें डिटेल

Advertisment
Chhattisgarh chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की खबरें Chhattisgarh Breaking News mp latest news Breaking News MP Breaking News madhya pradesh मध्य प्रदेश crime news latest news crime latest news MP CG news crime madhya pradesh news मध्य प्रदेश की खबरें guna news in hindi M Latest Crime News guna latest news चोरी की घटना chhattisgahr news Guna मध्‍य प्रदेश न्यूज़ गुना की खबरें गुना हनुमान मंदिर में चोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें