Advertisment

Share Market Update : लगातार ​दूसरे दिन बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 59000 के पास, निफ्टी 17550 के पार

कारोबार के आखिरी दिन Share Market Update  बाजार नए शिखर के साथ खुला। जिसमें पहली बार सेंसेक्स 58,881 व निफटी 17,539 पॉइंट के साथ खुला।

author-image
Preeti Dwivedi
Share Market Update : लगातार ​दूसरे दिन बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 59000 के पास, निफ्टी 17550 के पार

मुंबई। कारोबार के आखिरी दिन Share Market Update  बाजार नए शिखर के साथ खुला। जिसमें पहली बार सेंसेक्स 58,881 व निफटी 17,539 पॉइंट के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 160 पॉइंट चढ़कर 58,880 पर और निफ्टी 35 पॉइंट चढ़कर 17,550 पर कारोबार कर रहा है। इसी क्रम में आखिरी बिकवाली के दिन गुरूवार को सुबह सेंसेक्स ने 58,908 के स्तर को छुआ।

Advertisment

एजीआर में 4 साल की मोहलत मिलने के बाद गुरूवार को मोबाइल सेक्टर में वोडाफोन का शेयर 15% ऊपर 10.26 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंकिंग की बात करें तो इसमें SBI शेयर भी बढ़त के साथ 443 रुपए पर पहुंच चुका है। SBI और एयरटेल का बाजार कैप 4-4 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है।

सेंसेक्स की बात करें तो इसके 30 शेयर्स में से 12 शेयर्स तो बढ़त कर गए लेकिन 18 शेयर्स लाल निशान पर चल रहे हैं। जिसमें ITC के 6% और इंडसइंड बैंक के शेयर 4% से अधिकता की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं NTPC की बात करें तो इसके शेयर में लगभग 1% की गिरावट देखने को मिली है।

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो Share Market Update यहां 2,871 शेयर्स पर कारोबार चल रहा है। जिसमें 1,516 की बढ़त के साथ व 1,226 शेयर्स रेड साइन में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक एक्सचेंज में आने वाली कुल कंपनियों का टोटल बाजार कैप 260 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। इसके एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 476 पॉइंट चढ़कर 58,723 पर और निफ्टी 139 पॉइंट चढ़कर 17,519 पर बंद हुआ।

Advertisment

अमेरिका के शेयर में फिर आया उछाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार तेजी Share Market Update  के साथ बंद हुए। इससे पहले बुधवार को भी अमेरिका के शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। गुरूवार को डाओ जोंस 0.68% की मजबूती के साथ 34,814 पर बंद हुआ। तो वहीं नैस्डैक 0.82% बढ़कर 15,161 व S&P 500 0.85% की तेजी के साथ 4,480 पर बंद हुआ।

Bansal News NTPC bansal mp news bansal news today sbi " Stock Market Latest Update: September 16 Share Market" BSENSE Sensex Today" Nifty Sensex Live News Updates Share Market Update Stock exchange news trade-bse एयरटेल सेंसेक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें