/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jbI5nWPv-nkjoj-3.webp)
Sensex
Stock Market Update: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में आई नरमी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज जबरदस्त रिकवरी दिखाई है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty 50) में 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। निवेशकों की संपत्ति में महज कुछ मिनटों में ₹10.59 लाख करोड़ का इज़ाफा देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 1747.92 अंक यानी 2.20% की तेजी के साथ 81,202.39 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 534.40 अंक यानी 2.23% की उछाल के साथ 24,542.40 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 81,429.58 और निफ्टी 24,619.40 तक गया था।
10.59 लाख करोड़ रुपये की बढ़त
9 मई 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹4,16,40,850.46 करोड़ था। आज बाजार खुलते ही यह बढ़कर ₹4,27,00,834.88 करोड़ हो गया। इस हिसाब से निवेशकों की कुल संपत्ति में ₹10,59,984.42 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है।
सभी सेक्टर्स में तेजी, फार्मा अपवाद
निफ्टी के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं, केवल फार्मा सेक्टर को छोड़कर। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी देखी गई। बीएसई पर कुल 2933 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है, जिनमें से 2584 शेयरों में तेजी, 256 में गिरावट और 93 शेयर बिना बदलाव के हैं।
इन प्रमुख शेयरों में दिखा जबरदस्त उछाल
Bajaj Finance: ₹1364.85 (+4.42%)
Axis Bank: ₹1193.90 (+3.52%)
Reliance Industries: ₹1422.35 (+3.24%)
NTPC: ₹344.95 (+3.09%)
L&T: ₹3550.60 (+3.04%)
Tata Steel: ₹146.90 (+2.91%)
Infosys: ₹1548.70 (+2.74%)
SBI: ₹800.55 (+2.71%)
सिर्फ सन फार्मा में गिरावट
जहां अधिकांश ब्लूचिप स्टॉक्स में तेजी रही, वहीं Sun Pharma में 5.46% की गिरावट दर्ज की गई।
रुझान के आंकड़े
42 शेयर आज अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे।
21 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर हैं।
176 शेयर अपर सर्किट में हैं जबकि 52 शेयर लोअर सर्किट में।
भारत-पाक तनाव में कमी और वैश्विक सकारात्मक संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार में नई ऊर्जा भर दी है। निवेशकों के लिए यह दिन एक बड़ी राहत और अवसर लेकर आया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें