Advertisment

Stock Market: सेंसेक्स में 2000 अंकों की जबरदस्त उछाल, घटा भारत-पाक तनाव तो शेयरों में आई तेजी, बरसे 10 लाख करोड़

Stock Market 12 May 2025 Updates; भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में आई नरमी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज जबरदस्त रिकवरी दिखाई है

author-image
Bansal news
Sensex

Sensex

Stock Market Update:  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में आई नरमी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज जबरदस्त रिकवरी दिखाई है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty 50) में 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। निवेशकों की संपत्ति में महज कुछ मिनटों में ₹10.59 लाख करोड़ का इज़ाफा देखने को मिला।

Advertisment

बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 1747.92 अंक यानी 2.20% की तेजी के साथ 81,202.39 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 534.40 अंक यानी 2.23% की उछाल के साथ 24,542.40 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 81,429.58 और निफ्टी 24,619.40 तक गया था।

10.59 लाख करोड़ रुपये की बढ़त

9 मई 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹4,16,40,850.46 करोड़ था। आज बाजार खुलते ही यह बढ़कर ₹4,27,00,834.88 करोड़ हो गया। इस हिसाब से निवेशकों की कुल संपत्ति में ₹10,59,984.42 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है।

सभी सेक्टर्स में तेजी, फार्मा अपवाद

निफ्टी के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं, केवल फार्मा सेक्टर को छोड़कर। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी देखी गई। बीएसई पर कुल 2933 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है, जिनमें से 2584 शेयरों में तेजी, 256 में गिरावट और 93 शेयर बिना बदलाव के हैं।

Advertisment

इन प्रमुख शेयरों में दिखा जबरदस्त उछाल

  • Bajaj Finance: ₹1364.85 (+4.42%)

  • Axis Bank: ₹1193.90 (+3.52%)

  • Reliance Industries: ₹1422.35 (+3.24%)

  • NTPC: ₹344.95 (+3.09%)

  • L&T: ₹3550.60 (+3.04%)

  • Tata Steel: ₹146.90 (+2.91%)

  • Infosys: ₹1548.70 (+2.74%)

  • SBI: ₹800.55 (+2.71%)

सिर्फ सन फार्मा में गिरावट

जहां अधिकांश ब्लूचिप स्टॉक्स में तेजी रही, वहीं Sun Pharma में 5.46% की गिरावट दर्ज की गई।

रुझान के आंकड़े

  • 42 शेयर आज अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे।

  • 21 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर हैं।

  • 176 शेयर अपर सर्किट में हैं जबकि 52 शेयर लोअर सर्किट में।

Advertisment

भारत-पाक तनाव में कमी और वैश्विक सकारात्मक संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार में नई ऊर्जा भर दी है। निवेशकों के लिए यह दिन एक बड़ी राहत और अवसर लेकर आया है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद से पटना के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: भोपाल मंडल के दो बड़े स्टेशनों पर भी रुकेगी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल

Share Market Share Market News stock market update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें