Advertisment

Stock Market Update: शेयर बाजार में बड़ी छलांग! सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

Stock Market Today [8/4/2025] Update; एशियाई बाजारों की बढ़त से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स में 1200 अंकों की छलांग, निफ्टी भी 390 अंक चढ़ा। जानें किन शेयरों में रही तेजी और किसमें गिरावट।

author-image
Ashi sharma
Stock Market Update

Stock Market Update

Stock Market Update: शेयर मार्केट में आज मंगलवार 08 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीते दिन सोमवार को भारी गिरावट झेलने के बाद आज मार्केट ने जबरदस्त वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले और दिन की शुरुआत से ही बाजार में रौनक लौट आई।

Advertisment

सुबह-सुबह सेंसेक्स में 1200 अंकों की छलांग

मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 1175.90 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 74,313.80 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी शानदार शुरुआत की और 390 अंकों की तेजी के साथ 22,446.75 अंक पर पहुंच गया। कुछ ही देर में सेंसेक्स 1206 अंक चढ़कर 74,343 तक पहुंच गया।

सोमवार को हुआ था जोरदार नुकसान

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में 2226.79 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी और यह 73,137.90 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी, जिससे निवेशकों में घबराहट थी। लेकिन मंगलवार को आई इस उछाल से बाजार में थोड़ी राहत जरूर मिली।

यह भी पढ़ें- सस्ता हो गया सोना-चांदी, टैरिफ वॉर के असर से आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या रेट 

Advertisment

इन शेयरों ने दिखाई तेजी

मंगलवार सुबह जिन शेयरों ने बढ़त दिखाई उनमें Titan, Bajaj Finserv, Adani Port, SBI, Axis Bank शामिल हैं।

Titan का शेयर लगभग 5% तक चढ़ गया, जो सबसे तेज रफ्तार में रहा।

वहीं, कुछ कंपनियों के शेयर लाल निशान में भी खुले, जिनमें Power Grid और Nestle India जैसे नाम शामिल हैं।

एशियाई बाजारों से मिला सहारा

शेयर बाजार की इस तेजी की एक वजह एशियाई मार्केट्स में आई मजबूती भी रही।

  • जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 6% से ज्यादा उछल गया।
  • हैंग सेंग 7% की बढ़त के साथ 20,163.97 पर पहुंचा।
  • शंघाई कंपोजिट 8% की तेजी के साथ 3,121.72 पर पहुंचा।
  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी 6% और
  • एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
Advertisment

क्यों आई बाजार में इतनी उछाल?

दरअसल, बाजार में तेजी की मुख्य वजह टैरिफ वॉर को लेकर फैली अफवाह रही। खबरों के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आयात शुल्क पर 90 दिनों की रोक लगाने का विचार कर रहे हैं। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस खबर को फर्जी करार दिया। लेकिन इस खबर ने बाजार में नई उम्मीदें जगा दीं और निवेशकों की भावनाओं को मजबूत किया।

यह भी पढ़ें- MP Weather: MP में 44 डिग्री पार पहुंचा पारा. रतलाम, नीमच समेत 8 जिलों में लू

Share Market Today Stock Market stock market live Stock Market Today Sensex Nifty stock market news शेयर बाजार आज सेंसेक्स में तेजी निफ्टी अपडेट शेयर मार्केट न्यूज एशियाई बाजार की तेजी स्टॉक मार्केट ब्रेकिंग न्यूज टाइटन शेयर भाव बजाज फिन्सर्व शेयर आज का बाजार शेयर बाजार लाइव अपडेट सेंसेक्स निफ्टी खबर शेयर बाजार में उछाल Sensex jump Nifty news Asian market rally Titan share price Bajaj Finserv stock Sensex latest update Nifty 50 live stock market boom Tuesday share market
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें