गोल्ड की कीमत बढ़ने के आसार
दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में जानलेवा हमला हुआ. हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बचे. इस घटना का असर शेयर बाजार पर भी दिख सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो अमेरिकी बाजार में उथल पुथल हो सकती है. निवेशक अब स्टॉक मार्केट जैसे अधिक जोखिम वाले जगहों को छोड़कर गोल्ड, अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी जैसे सुरक्षित तरीकों की ओर मुड़ सकते हैं. घटना के बाद आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने की संभावना ज्यादा हो गई है. ऐसे में वहां रिपब्लिकन उम्मीदवार से जुड़े स्टॉक और अन्य एसेट्स क्लास में खरीदारी देखी जा सकती है.
भारत में होगा ये असर
ATFX ग्लोबल मार्केट्स के चीफ मार्केट एनालिस्ट्स, निक ट्विडेल ने इसपर कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सोमवार को सुबह-सुबह एशियाई बाजारों में सुरक्षित निवेश की ओर पैसा जाते हुए देखने को मिलेगा. लोग गोल्ड की तरफ भी रुख करेंगे. गोल्ड की कीमत भी अब उच्चतम स्तर को छू सकती हैं. बता दें यदि अमेरिका मे सोना महंगा तो इसका असर भारत में भी दिखाई देगा. भारत में भी सोने की कीमतें बढ़ेंगी. इसके साथ ही अमेरिका मार्केट से अच्छा सपोर्ट मिलने पर भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी आने की उम्मीद है.
थोक महंगाई, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा आज
मार्केट पार्टिसिपेंट्स (इनवेस्टर) 15 जुलाई यानी आज (Stock market today) जारी होने वाले जून की थोक महंगाई के आंकड़ों पर फोकस करेंगे. इसको लेकर आर्थिक सलाहकारों का अनुमान है कि थोक महंगाई में मई महीने के मुकाबले ग्रोथ होगी. 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के आंकड़े 19 जुलाई को सामने आएंगे. जिसका असर बाजार पर देखा जाएगा.
नोट- खबर एक्सपर्ट के विचार पर आधारित है. निवेश के लिए अपने विवेक का प्रयोग करें.