Advertisment

Stock Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273 अंक गिरा, निफ्टी भी कमजोर

Stock Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273 अंक गिरा, निफ्टी भी कमजोर Stock Market: Sensex fell 273 points in early trade, Nifty also weak sm

author-image
Bansal News
Stock Market : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 173.69 अंक टूटा, निफ्टी 54 अंक गिरा

मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 273.21 अंक गिरकर 59,684.82 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी 69.75 अंक कमजोर होकर 17,788.45 अंक पर खिसक गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

Advertisment

एचसीएल टेक और इंफोसिस ने एक दिन पहले ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। दूसरी तरफ, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर लाभ की स्थिति दर्शा रहे थे। पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 147.47 अंक गिरकर 59.958.03 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 37.50 अंक कमजोर होकर 17,858.20 अंक पर बंद हुआ था। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने बृहस्पतिवार को भी 1,662.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की थी। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि टोक्यो का बाजार गिरावट पर है। अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक स्थिति में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 83.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Stock Market
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें