Advertisment

शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड: कॉल सेंटर से 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार, हजारों से लिया ऑनलाइन पैसा

MP Online Fraud: शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड, कॉल सेंटर से 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार, हजारों से लिया ऑनलाइन पैसा

author-image
BP Shrivastava
MP Online Fraud

MP Online Fraud: मध्यप्रदेश के मंदसौर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी का एक बड़ा सामने आया है। यहां पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर शामगढ़ में गुरुवार को फर्जी कॉल सेंटर पर छापामारी की। यहां से 4 लड़कों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 30 सिम, 40 मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है।

Advertisment

साइबर पुलिस उज्जैन ने की कार्रवाई

दरअसल, राज्य साइबर पुलिस उज्जैन जोन को सूचना मिली थी कि मंदसौर जिले के शामगढ़ की पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसमें 20 से 25 कर्मचारी लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद राज्य साइबर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां कुशल केवट नाम का आरोपी कॉल सेंटर का संचालन कर रहा (MP Online Fraud) था।

लोगों ने की थी शिकायत

एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि यह केस उज्जैन में रजिस्टर्ड हुआ है, इसलिए सभी आरोपियों को पुलिस उज्जैन लेकर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद डीआईजी मो. यूसुफ कुरैशी ने तत्काल मुझे सूचित किया। जिसके बाद डीएसपी लीना मरोठ के नेतृत्व में गुरुवार को एक टीम को मौके पर भेज कर कार्रवाई की (MP Online Fraud) गई।

रोजाना 5 से 7% मुनाफे का देते थे झांसा

पुलिस ने बताया कि इस फर्जी कोल सेंटर से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की जा रही थी। फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO TRADING एप के जरिए निवेश कराया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को ALGO TRADING में मिनिमम 10 हजार के निवेश पर रोजाना 5 से 7 प्रतिशत का मुनाफा होने का झांसा देते थे। पुलिस टीम ने 4 लड़के और 17 लड़कियों को मौके से ही गिरफ्तार कर (MP Online Fraud) लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CBSE कोर्स : क्या CBSE ने की है 10वीं-12वीं के पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की कटौती, जानें दावे की पूरी सच्चाई

डायमंड रिसर्च नाम की थी कंपनी

कॉल सेंटर में लड़के-लड़कियां लोगों से कंपनी में निवेश के नाम पर रकम फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाते थे। जानकारी के अनुसार राज्य साइबर पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए तकनीकी तथ्यों के आधार पर शामगढ़ और मंदसौर में कई दिनों तक रैकी कर साक्ष्य जुटाए। जिससे पता चला कि​​​ आरोपियों ने अपनी कंपनी का नाम डायमंड रिसर्च कंपनी रखा (MP Online Fraud) था।

ये भी पढ़ें:  एमपी में 2 अफसरों के ट्रांसफर: मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के तबादले, जानें कहां पदस्थ किए गए

Advertisment
mandsaur news MP Online Fraud stock market investment Fraud Cyber ​​Police Ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें