Stock Market Holiday:देश में आज महाराष्ट्र, झारखण्ड समेत 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। इसमें सबसे अहम है महाराष्ट्र का चुनाव जहाँ 288 सीटों पर लोग मतदान कर रहे हैं। खास बात है महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते आज शेयर बाजार बंद है।
इसलिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज कारोबार बंद रहेगा, वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) शाम 5 बजे के बाद इवनिंग सेशन में खुलेगा। इसमें नॉर्मल तरिके से काम होगा। हालांकि कल बाजार में थोड़ी तेजी देखा गई थी, जिसमें सेंसेक्स 240 अंक और निफ्टी 65 अंक चढ़ा था।
अब इस दिन है शेयर बाजार की छुट्टी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण आज भारतीय शेयर बाजार बंद (Stock Market Holiday) है। ऐसे में शेयर मार्केट फॉलो करने वाले लोगों को शेयर मार्केट 2024 की हॉलिडे लिस्ट जरुर जाननी चाहिए।
हालांकि नवंबर में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट आज ख्म हो रही है, यानि शेयर बाजार की अगली छुट्टी 25 दिसंबर को होगी। बता दें, मतदान की सुविधा के लिए 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसका असर आज मार्केट पर पड़ा।
सुबह से 873 अंक गिरा था सेंसेक्स
बता दें, कल मंगलवार यानि 19 नवंबर को 240 अंक की तेजी के साथ 77, 578 अंक पर बंद हुआ था, वही निफ्टी 65 अंक चढा था, ये 23518 तक पहुँचा।
इसने मॉर्निंग सेशन में शानदार शुरुआत की थी और 1000 अंक के ऊपर था, लेकिन दिन ढलने के साथ ही ह 873 अंक गिर गया। सेंसेक्स के अलावा निफ्टी भी 262 अंक गिर गया।
इस बीच सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढत और 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: MP CONGRESS: संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस बनाएगी मोहल्ला कमेटी
भारतीय बाजार पर यूक्रेन और रुस युद्ध का असर
यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध को लगभग 1000 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके चलते दुनिया भर में तनाव की स्थिति है और इससे भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं है।
बढते तनाव के कारण यूरोप के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी विकवाली हुई। यूरो स्टॉक्स 1.17% टूट गया। एफटीएसई 100 इंडेक्स 0.32%, डैक्स इंडेक्स 1.07% और सीएसी 40 इंडेक्स में 1% गिरावट आई।
इस गिरावट का असर ही भारतीय बाजार में दिखा, जिससे पहले 1113 अंकों की बढत वाला सेंसेक्स में अब भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।