Share Market Update: बुधवार के दिन मार्केट खुलते ही गिर गया है। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट का प्रदेर्शन अच्छा नहीं चल रहा है। अमेरिकी बाजारों (US Market) में कल भी हाहाकार की स्थिती नजर आई थी। जिससे एक बार फिर से मंदी आने का खतरा मंड़रा रहा है। DOW JONES से लेकर NASDAQ तक बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि इस गिरावट का असर निफ्टी पर भी देखने को मिला है। निफ्टी 200 अंक तक नीचे आ गया है। आपको भारतीय मार्केट की स्थिती के बारे में बताएं तो बुधवार को Sensex-Nifty भी दबाव में दिखे। मार्केट खुलते ही और काम शुरू होते ही स्टॉक मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) हो गया है।
खुलते ही गिर गए सेंसेक्स-निफ्टी
ग्लोबल मार्केट का असर भारतीय मार्केट (Share Market Update) पर देखा जा सकता है। पिछले दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बुरी तरह से गिरे दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि BSE Sensex 567.26 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,988.18 पर ओपन हुआ। जबकि NSE Nifty 185.40 अंक या 0.73 फीसदी फिसलकर 25,094.40 पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 82,555.44 के लेवल पर क्लोज हुआ था जबकि निफ्टी इंडेक्स 25,279.85 के लेवल पर बंद हुआ था।
1500 से ज्यादा शेयरों में गिरावट (Share Market Update)
आपको बता दें कि बुधवार को मार्केट ओपन होते ही व्यापार लाल निशान के साथ शुरू हुआ है। इसमें 1605 शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया, जबकि करीब 879 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा 150 शेयर (Share Market Update) ऐसे थे जिनके कारोबार में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। निफ्टी पर BPCL, एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (SunPharma), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) में तेजी दर्ज की गई है। इसी के साथ ओएनजीसी (ONGC), हिंडाल्को (Hindalco), विप्रो (Wipro), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और एलटीआईमाइंडट्री (L&T Mindtree) में बड़ी गिरावट देखी गई।
यह भी पढ़ें- RBI Update: अभी भी जमा हो सकते हैं 2000 रुपए के नोट, रिजर्व बैंक ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या है प्रॉसेस