Advertisment

Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, बैंक शेयरों में भी खरीदारी

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते खरीदारी देखने को मिली। बैंक शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

author-image
Kalpana Madhu
Stock Market Highlights: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, बैंक शेयरों में भी खरीदारी

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते खरीदारी देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया।

Advertisment

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 के स्तर तक पहुंचा। अभी सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा चढ़कर ऑलटाइम हाई के करीब ही कारोबार कर रहा है।IT सेक्टर में जोरदार खरीदारी से बाजार में ये तेजी आई है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1745737727772102795?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745737727772102795%7Ctwgr%5Ef25e04124953c5c03077039b0d4c13e66e9189c8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Fbusiness%2Fshare-market-today-news-stock-market-equity-benchmark-sensex-hits-fresh-lifetime-high-of-72720-96-b507%2F

निफ्टी IT इंडेक्स 5% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर करीब 8% चढ़कर 1,610 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है।

Advertisment

वहीं TCS 4% चढ़कर 3890 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।

इंफोसिस का मुनाफा 7.3% घटा, TCS का प्रॉफिट 2% बढ़ा

सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ 2023-24 की तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी घटकर 6,106 करोड़ रुपये रह गया। मांग में गिरावट और सालाना बिक्री अनुमान में कटौती से मुनाफा घटा है।

संबंधित खबर 

Share Market News: फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, IT और बैंकिंग शेयर्स में दिखा उछाल

Advertisment

हालांकि, कंपनी की परिचालन आय 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ पहुंच गई। इस अवधि में इन्फोसिस को 3.2 अरब डॉलर के सौदे मिले हैं।

कल भी बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी गुरुवार 11 जनवरी को शेयर बाजार मामूली तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 63 अंक की तेजी के साथ 71,721 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी में भी 28 अंक की बढ़त रही, यह 21,647 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली थी।

Advertisment

बाजार के बढ़ने की 3 वजहें

TCS और इंफोसिस की दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ज्यादातर IT शेयरों में शानदार तेजी।

संबंधित खबर 

Share Market Today: सेंसेक्स 108 और निफ्टी 54 अंकों की बढ़त के साथ खुले, ONGC टॉप गेनर, TCS बनी टॉप लूजर

दिसंबर तिमाही के आने वाले नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है।

2024 की पहली छमाही में US फेड और RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकती है, जो बाजार के लिए पॉजिटिव है।

MP Weather Update: राहत की खबर, अब नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Bank Holiday 2024: कल से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक, मकर संक्रांति पर रहेगी छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

Chattisgarh Sachin Pilot: सचिन पायलट दौरे के दूसरे दिन लेंगे चुनाव समिति की बैठक, संसदीय क्षेत्रों की लेंगे रिपोर्ट

RBI Warning: क्या आपने भी म्यूचुअल फंड्स में लगाया है पैसा? RBI ने 24 स्कीम्स को बताया जोखिम भरा, पैसा लगाने से पहले समझ लें सारे नियम

hindi news bse Nifty business news Stock Market Highlights Market All Time High Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें