Advertisment

Gas Leak Chemical Division : केमिकल डिवीजन में गैस रिसाव होने से हड़कंप, चार मजदूर झुलसे

Gas Leak Chemical Division : केमिकल डिवीजन में गैस रिसाव होने से हड़कंप, चार मजदूर झुलसे, stirred-by-gas-leak-in-the-chemical-division-of-nagda-grasim-industries-in-ujjain-district-four-laborers-scorched

author-image
Bansal News
Gas Leak Chemical Division : केमिकल डिवीजन में गैस रिसाव होने से हड़कंप, चार मजदूर झुलसे

उज्जैन। Gas Leak Chemical Division :  मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नागदा ग्रेसिम इंडस्ट्रीज की केमिकल डिवीजन में गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। हादसे में 4 मजदूरों के गंभीर रूप से झुलसने की जानकारी है। सभी घायल मजदूरों के लिए इंदौर रेफर किया गाय है। बताया गया कि यह हादसा हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस किए जाने के दौरान हुआ है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार की दोपहर को हुआ। जैसे ही हादसा हुआ केमिकल डिवीजन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हदासे घायल हुए चार मजदूरों में से तीन के लिए इंदौर रेफर किया गया है। इस घटना की पुष्टि औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी अरविंद शर्मा ने की है।

इस हादसे में राजेश पिता शालिग्राम, गोविंद पिता देवीलाल, प्रगट पिता मुख्‍तार और श्रीराम प‍िता दिलीप के घायल होने की जानकारी लगी है। जैसे ही यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के लिए लगी तो वे मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक नवंबर महीने मे भी यहां एक हादसा हुआ था, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी।

News madhya pradesh MP ujjain gas leak Chemical Division Gas Leak Chemical Division Grasim Industries Nagda workers scorched
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें