भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक करोड़ रुपये मूल्य की एक किलोग्राम से अधिक ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने सोमवार को ढेंकनाल सदर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटीपिरी के पास छापेमरी की और मादक पदार्थ जब्त किया।
अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि मामले में ढेंकनाल जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ छापेमारी के दौरान दोनों लोगों के पास से 1.090 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’ और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।