Advertisment

एसटीएफ ने तीन जालसाज़ों को गिरफ़्तार किया

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

लखनऊ,16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र तैयार करने और सरकारी छात्रवृत्ति लेने वाले एक गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

शनिवार को एसटीएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार यादव, अफजल वसीम खान और रवि कुमार यादव को बहराइच जिले के मुंदसरा देवी उषा इंटर कॉलेज के गेट से गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी बहराइच जिले के रहने वाले हैं ।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि काफी दिनों से इन आरोपियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिल रही थी और इसी आधार पर एक टीम बनाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 245 सिम कार्ड , 25 पासबुक, 35 फर्जी आधार कार्ड, 55 फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र, 24 मोहर, एक लैपटॉप , फर्जी विवरण से भरे 400 फार्म और उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12 खाली मार्कशीट और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Advertisment

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें