हाइलाइट्स
-
सीएम के साथ बैठक में नहीं बनी बात
-
2 अगस्त को CM हाउस में होगी बैठक
-
200 से ज्यादा उद्योग अब बंद नहीं होंगे
Chhattisgarh Steel Plant Strike: छत्तीसगढ़ में उद्योगों को दी जाने वाली बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी से स्टील प्लांट कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है।
इसके चलते स्टील इंडस्ट्री कारोबारियों ने स्टील प्लांट बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में छोटे-छोटे लगभग 150 से 200 स्टील प्लांट बंद हो गए हैं। यह प्लांट अनिश्चितकाल के लिए बंद किए गए हैं।
वहीं स्टील इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Steel Plant Strike) के उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। जहां सीएम के साथ बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में कोई स्थाई हल सरकार नहीं निकाल पाई है। ऐसे में अलगी बैठक 2 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया है।
2 अगस्त को अगली बैठक में होगा निर्णय
स्टील उद्योग (Chhattisgarh Steel Plant Strike) के कारोबारियों की बैठक सीएम के साथ हुई थी। इस बैठक में कोई नजीता नहीं निकल पाया। सरकार और व्यापारियों की बात नहीं बनी। इसके चलते सरकार के द्वारा कोई भी फैसला अभी 2 अगस्त तक के लिए टाल दिया यगा है। दो अगस्त को सीएम के साथ उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक होगी। इसके बाद अगला एक्शन होगा।
अभी 200 उद्योग रहेंगे बंद
बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश के लगभग 200 उद्योग बंद (Chhattisgarh Steel Plant Strike) रहेंगे। दूसरे चरण में लगभग 500 उद्योग बंद करने की भी तैयारी की जा रही है। इसके पीछे की जो वजह है वह बिजली की बढ़ी हुई दरों के कारण हो रहा है। इसका असर सीधे इस रोजगार से जुड़े लाखों लोगों पर हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: New Rajyapal in Chhattisgarh 2024: राज्यपाल रामेन डेका ने ली शपथ, बोले- मैं प्रदेश के विकास के लिए सेतु का काम करूंगा
प्रतिनिधिमंडल से हुई सार्थक चर्चा
सीएम और उद्योग (Chhattisgarh Steel Plant Strike) प्रतिनिधि मंडल की बैठक को लेकर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बड़ा बया दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों से सकारात्मक चर्चा हुई है। सीएम की उद्योग प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है। सीएम हाउस में स्टील उद्योग संघ के साथ बैठक में निर्णय हुआ है। अभी सिर्फ 200 उद्योग ही बंद रहेंगे। आगे और उद्योग को बंद नहीं किया जाएगा। अगली बैठक 2 अगस्त को होगी।