Advertisment

Indore News: पूजा सक्सेना के DEO प्रभार वाले आदेश पर स्टे, शासन ने जूनियर को बना दिया था सीनियर का प्रभारी

Indore News: पूजा सक्सेना के DEO प्रभार वाले आदेश पर स्टे, शासन ने जूनियर को बना दिया था सीनियर का प्रभारी

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: मध्यप्रदेश शासन के मनमाने आदेश पर एक बार फिर कोर्ट ने रोक (स्टे) लगा दी है। मामला स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ा है और इंदौर से संबंधित है। मामला, इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभार को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा था। मामले में कोर्ट से याचिकाकर्ता सुषमा वैश्य को राहत मिली है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर बाल विनय स्कूल की प्राचार्य पूजा सक्सेना की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। सुषमा वैश्य सहायक संचालक स्तर की अधिकारी हैं और इनकी याचिका पर ही कोर्ट ने यह आदेश दिया (Indore News) है।

Advertisment

याचिका में यह दिया तर्क

मध्यप्रदेश शासन ने 16 अगस्त को एक आदेश जारी कर पूजा सक्सेना को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दे दिया था। वैश्य ने आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें उन्होंने कहा की पूजा सक्सेना प्राचार्य स्तर की शिक्षा अधिकारी हैं जबकि वे वर्तमान में सहायक संचालक के पद पर इंदौर में ही पदस्थ (Indore News) हैं।

पीएस स्कूल शिक्षा और DPI को 4 हफ्ते में देना होगा जवाब

नियमों के अनुसार एक सीनियर अधिकारी जूनियर अधिकारी के अधीनस्थ कार्य नहीं कर सकता है। मामले में जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने 16 अगस्त के शासन द्वारा जारी आदेश पर रोक लगाते हुए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, आयुक्त लोक शिक्षण- भोपाल और प्राचार्य पूजा सक्सेना को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा (Indore News) है।

मामले में एडवोकेट ऋषिराज त्रिवेदी ने बताया कि कोर्ट ने स्टे दे दिया है। नियमों के तहत जूनियर को इस तरह बड़े पद का चार्ज नहीं दिया जा सकता है। जिन्हें चार्ज दिया वो रैंक में भी काफी नीचे है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर बड़ा जुर्माना, जानिए मामले में हाईकोर्ट ने और क्या कहा

School Education Department MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज स्कूल शिक्षा विभाग dpi Stay on DEO charge of Pooja Saxena Indore District Education Officer Indore High Court Bench Assistant Director Sushma Vaish पूजा सक्सेना के डीईओ प्रभार पर स्टे इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी डीपीआई इंदौर हाईकोर्ट बैंच सहायक संचालक सुषमा वैश्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें