Advertisment

संदिग्ध वेबसाइटों से रहें दूर, नहीं तो हो सकता है आर्थिक नुकसान, DoT ने जारी की एडवाइजरी

संदिग्ध वेबसाइटों से रहें दूर, नहीं तो हो सकता है आर्थिक नुकसान, DoT ने जारी की एडवाइजरी Stay away from suspicious websites, otherwise there may be financial loss, DoT issued advisory nkp

author-image
Bansal Digital Desk
संदिग्ध वेबसाइटों से रहें दूर, नहीं तो हो सकता है आर्थिक नुकसान, DoT ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। आज कल लोग तेजी से ऑनलाइन लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग ने सुरक्षित और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक सलाह जारी की है। दरअसल, बढ़ते ऑनलाइन लेन-देने के साथ धोखेबाजों के जाल में पड़ने का जोखिम भी यूजर के सामने बना रहता है। आप भी धोखेबाजों के जाल में न पड़ जाएं, इसलिए दूरसंचार विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। आइए जानते हैं इस एडवाइजरी में क्या कहा गया है?

Advertisment

इन चीजों का रखे ध्यान

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें, क्योंकि बैंक कभी भी केवाईसी अपड़े करने के लिए आपको लिंक नहीं भेजते हैं। इसके अलावा ओटीपी, सीवीवी, PIN जैसे गोपनीय डेटा को बैंक अधिकारियों के साथ साझा न करें। इसके अलावा अपने उपकरणों में कभी भी कोई रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं करें।

पैसे मांगे जाएं तो सावधान हो जाएं

एडवाइजरी में खासतौर पर कहा गया है कि अगर आपसे कोई एडवांस या पैसा मांगे तो सावधान हो जाएं। सबसे पहले पैसा मांगने वाले व्यक्ति या कंपनी की साख को सत्यापित करें। संभावित ऑनलाइन धोखाधड़ी से दूर रहने के लिए आप किसी भी व्यक्ति से कोई जानकारी जैसे संपर्क नंबर और संवेदनशील बैंकिंग विवरण किसी कै साथ साझा न करें।
खासतौर पर अपने मोबाइल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारी और पासवर्ड को स्टोर न करे। अगर आवश्यक हो , तो किसी प्रकार के एन्क्रिप्शन का उपयोग करें।

संदिग्ध वेबसाइटों पर न जाएं

यह भी कहा गया कि पोर्न, जुआ जैसी संदिग्ध वेबसाइटों पर न जाएं, जो आपके फोन को कमजोर बना सकती हैं और इससे जबरन वसूली, वित्तीय नुकसान हो सकता है। एडवाइजरी में लोगों से अज्ञात वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने से बचने का भी आग्रह किया गया है। साथ ही कहा गया है, ऐसे नेटवर्क का इस्तेमाल करके वित्तीय लेनदेन न करें।

Advertisment
DoT KYC business top 15 Business top15 business hindi news Jagran news department of telecommunications online transactions telecom ministry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें