Advertisment

Sushma Swaraj Jayanti: विदिशा में लगाई जाएगी सुष्मा स्वराज की प्रतिमा, जानें यह है वजह...

Sushma Swaraj Jayanti: विदिशा में लगाई जाएगी सुष्मा स्वराज की प्रतिमा, जानें यह है वजह... statue-of-Sushma-Swaraj-will-be-installed-in-Vidisha-know-the-reason-for-this

author-image
Bansal News
Sushma Swaraj Jayanti: विदिशा में लगाई जाएगी सुष्मा स्वराज की प्रतिमा, जानें यह है वजह...

भोपाल। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की रविवार को जयंती मनाई गई। सीएम शिवराज सिंह ने आज पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर शिवराज सिंह ने विदिशा में सुष्मा स्वराज की प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि विदिशा के विकास में सुष्मा जी का अहम योगदान रहा है। हमने फैसला लिया है कि विदिशा के टाउनहॉल में उनकी प्रतिमा बनवाएंगे। इस मौके पर यहां भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisment

विदिशा से रहा खास नाता 
बता दें कि सुष्मा स्वराज विदिशा की लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकीं है। लोकसभा चुनाव 2009 और 2014 में स्वराज यहां से जीतकर सांसद बनीं थीं। छह अगस्त 2019 को उनका 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता सुष्मा स्वराज की आज जयंति है। इस मौके पर देश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को याद किया। भाजपा ने ट्वीट किया और कहा कि सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं देश की पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण, सुषमा स्वराज जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया है।

Bansal Group Bansal News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp shivraj singh chauhan former minister VIDISHA sushma swaraj central minister bjp former leader cm announce former foriegn minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें