Advertisment

Station Master Salary : स्टेशन मास्टर की होती है इतनी सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

author-image
deepak
Station Master Salary : स्टेशन मास्टर की होती है इतनी सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

Station Master Salary : एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए सबसे सस्ता और सरल साधन भारतीय रेल है। भारतीय रेलवे को संचालित करने के लिए हर साल रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाती है। इन पदों में एक पद स्टेशन मास्टर का भी होता है, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन को चलाने की होती है। यह एक प्रतिष्ठत पद होता है। आज हम आपको बताते है कि एक रेलवे स्टेशन मास्टर की भर्ती कैसे होती है और उन्हें कितना वेतन मिलता है।

Advertisment

रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक होती है। जो किसी भी विषय में स्नातक हो। स्टेशन मास्टर के पद पर भर्ती होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होना आवश्यक है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियम अनुसार छूट दी जाती है।

इतनी होती है स्टेशन मास्टर की सैलरी

एक रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए पे-स्केल 5200-20200 रूपये है और इसका ग्रेड पे 2800 है। यानि एक रेलवे स्टेशन मास्टर को करीब 38000 रुपए सैलरी के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा स्टेशन मास्टर को रहने के लिए रेलवे द्वारा आवास भी दिया जाता है। साथ ही रेल मंत्रालय के अनुसार देशभर में ट्रेन की यात्रा फ्री दी जाती है।

कैसे होता है चयन

प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
एप्टीट्यूड टेस्ट
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है, जिसके लिए अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय दिया जाता है। निगेटिव मार्किंग होती है. उसके बाद मुख्य परीक्षा 120 अंकों की होती है और 90 मिनट का समय दिया जाता है। उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इन चरणों में सफल होने के बाद आप रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित हो सकते है।

Advertisment
Station Master job profile of station master life of station master railway station master rrb ntpc station master salary salary of station master station master job profile station master kaise bane station master ki salary station master monthly salary Station Master Salary station master salary 2021 station master salary after 7th pay station master salary after 7th pay commission station master salary slip station master work in railway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें