Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में देवेंद्रनगर पुलिस और लोकायुक्त पुलिस में मारपीट की खबर सामने आ रही है। रिश्वत के मामले की वजह से विवाद खड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच मारपीट की घटना हुई। वहीं मारपीट के बीच थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार मौके से फरार हो गई। उनकी तलाश जारी है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार और हवलदार अमर सिंह द्वारा विजय सिंह से 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद विजय सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने रविवार जैसे ही पन्ना थाना के देवेंद्र नगर पहुंच थाना प्रभारी ज्योति सिह सिकरवार और हवलदार अमर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके निवास से गिरफ्तार किया।
लेकिन कार्रवाई के लिए लोकायुक्त पुलिस ने थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार को थाने चलने के लिए कहा तो उन्होंने चलने से मना कर दिया और अभद्र व्यवहार करने लगी। और तो और देवेंद्र नगर पुलिस द्वारा लोकायुक्त डीएसपी राकेश खड़के, निरीक्षक मंजू सिह, आरक्षक आशुतोष व्यास सहित अन्य के साथ मारपीट कर दी गई। बता दें कि लोकायुक्त के कस्टडी से हुई फरार हुई ti ज्योति सिकरवार को लोकायुक्त पुलिस ढूंढने में लगी।