Advertisment

Panna News:  रिश्वत लेते गिरफ्तार थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने लोकायुक्त पुलिस के साथ की मारपीट, मौके से हुई फरार, तलाश जारी

Panna News:  रिश्ववत लेते गिरफ्तार थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने लोकायुक्त पुलिस के साथ की मारपीट, मौके से हुई फरार, तलाश जारी  Panna News: Station in-charge Jyoti Sikarwar arrested for taking bribe, assaulted Lokayukta police, absconded from the spot, search continues

author-image
Bansal News
Panna News:  रिश्वत लेते गिरफ्तार थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने लोकायुक्त पुलिस के साथ की मारपीट, मौके से हुई फरार, तलाश जारी

Panna News:  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में देवेंद्रनगर पुलिस और लोकायुक्त पुलिस में मारपीट की खबर सामने आ रही है। रिश्वत के मामले की वजह से विवाद खड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच मारपीट की घटना हुई। वहीं मारपीट के बीच थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार मौके से फरार हो गई। उनकी तलाश जारी है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-01-at-11.12.34-PM.mp4"][/video]

जानें पूरा मामला

बता दें कि देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार और हवलदार अमर सिंह द्वारा विजय सिंह से 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद विजय सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने रविवार जैसे ही पन्ना थाना के देवेंद्र नगर पहुंच थाना प्रभारी ज्योति सिह सिकरवार और हवलदार अमर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके निवास से गिरफ्तार किया।

publive-image

लेकिन कार्रवाई के लिए लोकायुक्त पुलिस ने थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार को थाने चलने के लिए कहा तो उन्होंने चलने से मना कर दिया और अभद्र व्यवहार करने लगी। और तो और देवेंद्र नगर पुलिस द्वारा लोकायुक्त डीएसपी राकेश खड़के, निरीक्षक मंजू सिह, आरक्षक आशुतोष व्यास सहित अन्य के साथ मारपीट कर दी गई। बता दें कि लोकायुक्त के कस्टडी से हुई फरार हुई ti ज्योति सिकरवार को लोकायुक्त पुलिस ढूंढने में लगी।

Advertisment
madhya pradesh crime news madhya pradesh news panna news panna Lokayukta team bribe news police station in charge arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें