महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन -

महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कटक जिले के गोपीनाथपुर में महानदी नदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल का सोमवार को उद्घाटन किया।अधिकारियों ने बताया कि कटक जिले में सिंहनाथ पीठ और बैदेश्वर को जोड़ने वाले 3.4 किलोमीटर लंबे पुल से 45 किलोमीटर तक की दूरी कम हो जाएगी, जिसका फायदा करीब पांच लाख लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 111 करोड़ रुपये की लागत से यह पुल अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘टी’ आकार का बनाया गया है।

ये पुल भुवनेश्वर और कटक को जोड़ेगा

पटनायक ने 28 फरवरी 2014 को इस पुल की आधारशिला रखी थी। पटनायक के दौरे के मद्देनजर पुलिस ने बांकी में काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिनमें पूर्व विधायक देबाशीष पटनायक भी शामिल हैं।विपक्षी दल के कार्यकर्ता कालाहांडी में एक शिक्षिका के अपहरण और हत्या मामले में मुख्य आरोपी से कथित संबंधों के लिए राज्य के गृह मंत्री डी एस मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।पटनायक ने जुलाई 2017 को त्रिसुलिया में काठाजोड़ी नदी पर 2.88 किलोमीटर लंबे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेतु का उद्घाटन किया था, जो अभी तक राज्य का सबसे लंबा पुल था। यह पुल बारंग से होते हुए भुवनेश्वर और कटक को जोड़ता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password