Advertisment

MP News: प्रदेश के पहले सोलर EV चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत, 15 रुपये रहेगा प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क

दरअसल, इदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने  शहर वासियों के लिए सोलर आधारित पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन की शुरुआत की है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: प्रदेश के पहले सोलर EV चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत, 15 रुपये रहेगा प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क

इंदौर। मध्य प्रदेश के क्लीनेस्ट सिटी का दर्जा प्राप्त इंदौर में अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन चलाने वालों को मेयर की ओर से बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, इदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने  शहर वासियों के लिए सोलर आधारित पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन की शुरुआत की है।

Advertisment

एक बार में छ: व्हीकल हो सकेंगे चार्ज

सोलर से चलने वाले पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन से दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है। यह स्लो चार्जर है, जिसके माध्यम से 3 घंटे में दुपहिया वाहन पूरी तरह चार्ज हो सकते हैं। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लेती है। प्रति यूनिट चार्जिग का शुल्क 15 रुपये रहेगा। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छह वाहन चार्ज हो सकेंगे।

प्रीपेड-एडवांस बुकिंग जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को अब सोलर सिटी बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है इसी कड़ी में इंदौर में इलेक्ट्रिक वीकल को चार्ज करने के लिए ऐसा सोलर चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है जो यूजर को न केवल सस्ता पड़ेगा बल्कि उसे समय की भी बचत होगी।

इसमें प्रीपेड, एडवांस बुकिंग जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं। यहां से चार्ज करने पर दूसरे चार्जिंग स्टेशन की तुलना में लगभग कम कर खर्च आएगा। फास्ट चार्जिंग पॉइंट से एक घंटे से कम ही समय लगेगा।

Advertisment

शहर में बनाए जाएंगे 45 स्टेशन

शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम बताया जा रहा है। दरअसल शहर में इस तरह के 45 स्टेशन बनाए जाना हैं। प्रदेश के इस पहला सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को इंदौर नगर निगम और ईवीवाय एनर्जी ने मिलकर बनाया है। यह पहला स्टेशन एसजीएसआईटीएस कॉलेज के नजदीक बनाया गया है। अभी मौजूदा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में एक बार में छ: बैट्रीयां चार्ज होती हैं।

चार्जिंग पॉइंट से 1 घंटे से कम लगेगा समय

अगर बैट्री एक्सचेंज की जाती है तो इसमे 90 रुपए चार्ज देना होता है। टाटा टियागो जैसी गाड़ियों को चार्ज होने में अब तक 26 यूनिट बिजली और लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

एसजीएसआईटीएस के नजदीक शुरू हुए चार्जिंग पॉइंट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, फोर व्हीलर और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकेगी। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लगेगी। प्रति यूनिट चार्जिंग का शुल्क 15/- रु रहेगा। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छ: वाहन चार्ज हो सकेंगे।

Advertisment

ये भी पढे़ं:

ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक

Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर

Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय

Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 07 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

MP News: आयुष्मान, संबल योजना के नाम पर ठगी, 200 महिलाओं के खातों से निकाली जमा राशि, जानिए पूरा मामला

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज ev charging station EV चार्जिंग स्टेशन Pushyamitra Bhargava Solar EV Charging पुष्यमित्र भार्गवॉ सोलर EV चार्जिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें