रायपुर। राज्य शासन ने पुराने वाहनों के निपटारे के लिए राजधानी रायपुर में नया स्क्रैपिंग सेंटर खोला गया है। आज परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राज्य का पहला पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सेंटर शुभारंभ किया। इस सेंटर में 15 पुराने हो चुके सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा।
स्क्रैपिंग हब बनाने की तैयारी
सरकार इस सेंटर के जरिए प्रदेश को मध्यभारत के लिए वाहन स्क्रैपिंग हब बनाने की तैयारी में है। यह सेंटर धनेली में खोला गया है। बता दें कि प्रदेश सरकरा पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सेंटर से स्क्रैपिंग कराने पर नई गाड़ी ख़रीदने से टैक्स में 25 % छूट देगी।
स्क्रैपिंग कराने पर मिलेगी छूट
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि आरवीएसएफ से स्क्रैपिंग कराने पर बकाया एक साल का टैक्स, पेनाल्टी और ब्याज में छूट दी जाएगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत रजिस्टर्ड वाहन स्क्रैपिंग सेंटरों को उच्च प्राथमिकता वाले उद्योगों की कैटेगरी में रखा गया है। इस उद्योग को स्थापित करने वाले लोग सरकारी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
बॉडी को धातु के ब्लॉक में बदलेगी मशीन
इस स्क्रैप सेंटर पुरानी गड़िया को एक धातु के रुप में तब्दील किया जाता है, ताकि बाजार में इसे धातु के रुप में बेचा जा सके।
गाड़ियों की इंजन, चेचिस जैसे कई पार्ट्स को ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिया जाएगा ताकि इनको फिर से प्रयोग में लाया जा सके। इस सेंटर को फिलहाल मेटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया चला रही है।
स्क्रैपिंग के लिए करना होगा आवेदन
अगर आप भी अपने पुराने वाहन को स्क्रैपिंग के लिए सेंटर में भेजना चाहते हैं तो आपको पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://vscrap.parivahan.gov.in पर जाकर एक आवेदन फार्म भरना होगा।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: राज्य कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों को किया मंजूर, कैंसर-रैबीज को लेकर किया यह फैसला
Weather Update Today: आज इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, मंत्री मोहम्मद अकबर, स्क्रैपिंग सेंटर रायपुर, वाहन स्क्रैपिंग, Raipur News, Chhattisgarh News, Minister Mohammad Akbar, Scrapping Center Raipur, Vehicle Scrapping