Advertisment

Love Jihad: लव जिहाद मामले के आरोपी आदिल को मिली जमानत, लड़की ने की थी आत्महत्या

Love Jihad: लव जिहाद मामले के आरोपी आदिल को मिली जमानत, लड़की ने की थी आत्महत्या State's-first-Love-Jihad-case-accused-Adil-gets-bail-girl-commits-suicide

author-image
Bansal News
Love Jihad: लव जिहाद मामले के आरोपी आदिल को मिली जमानत, लड़की ने की थी आत्महत्या

भोपाल। राजधानी में लव जिहाद मामले के आरोपी आदिल खान को मंगलवार को जमानत मिल गई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने आदिल को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी है। बता दें कि आदिल लव जिहाद का आरोपी था। आदिल के खिलाफ टीटी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि ‘मेरा नाम पूजा है, मैं आत्महत्या करने जा रही हूं। इसका जिम्मेदार आदिल खान है।’ सुसाइड नोट में यही लाइनें लाइनें लिखने के बाद राजधानी के टीटी नगर इलाके में रहने वाली एक 26 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लव जिहाद का प्रदेश में यह पहला मामला था। बता दें कि आदिल ने युवती के साथ धर्म छुपाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। बाद में आरोपी के धर्म का खुलासा हुआ था।

Advertisment

युवती पर बनाया था धर्म परिवर्तन का दबाव
गौरतलब है कि युवती के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने युवती को मानसिक प्रताड़ित किया था। इतना ही आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की थी। साथ ही युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया था। जब युवती ने धर्म बदलने से मना किया था तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी। लंबे समय तक आरोपी युवती को प्रताड़ित करता रहा। इसके बाद युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news Bansal News Live Tv bansal mp today news love jihad Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal aropi bhopal news First Love Jihad case adil khan adil khan got vailed adil khan love jihad aropi love jihad mamala mp first love jihad case mp first love jihad case verdict
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें