Advertisment

प्रदेश का पहला डायनासोर पार्क लगभग तैयार, पर्यटकों के लिए जल्द होगा शुरू

प्रदेश का पहला डायनासोर पार्क लगभग तैयार, पर्यटकों के लिए जल्द होगा शुरू

author-image
News Bansal
प्रदेश का पहला डायनासोर पार्क लगभग तैयार, पर्यटकों के लिए जल्द होगा शुरू

इंदौर: मांडू में प्रदेश का पहला डायनोसोर जीवाश्म पार्क बन रहा है, फिलहाल जीवाश्म पार्क का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। धार जिले में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी उम्मीद साकार होने जा रही है। वहीं पर्यटकों के लिए इसे बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। बता दें कि, मांडू में देश का चौथा डायनोसोर जीवाश्म पार्क है। 4 जनवरी को प्रदेश के सीएम, कमिश्नर-कलेक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्क प्रोग्रेस देखेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डायनोसोर पार्क की फोटो-वीडियो दिखाई जाएगी। मांडू को आकर्षित बनाने के लिए यहां बड़े स्तर पर नए प्रयोग किए जा रहे हैं।

Advertisment

फॉसिल्स पार्क मांडू से 5 किलोमीटर दूरी पर

फॉसिल्स पार्क जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर और मांडू से 5 किलोमीटर दूरी पर है। पहले यह बदहाल स्थिति में था, जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा ने संज्ञान लिया। इस पार्क में कई कार्य करवाए गए हैं, यह 4 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। बता दें कि पार्क को पूरे क्षेत्र का समतलीकरण किया गया है, वहीं यहां फ्रंट भाग और पत्थरों की बाउंड्री वॉल का निर्माण, वॉटर पॉन्ड, एसएचजी भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, उद्यान, लॉन बनाए गए हैं।

देश का पहला आधुनिक म्यूजियम

जानकारी के मुताबिक यह देश का पहला आधुनिक म्यूजियम होगा, जहां डायनोसोर से जुड़ी हर जानकारी मिल पाएगी। इसके साथ ही डायनासोर के रहन-सहन, खान-पान और उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारियां मुहैया कराई जाएगी।

यह रहेगा आकर्षण

- दो ग्लास हाउस बनाए हैं, जिसमें से चांद-तारे दिखेंगे। चार बगीचे बनाए गए हैं।
- वॉटर पोंड, म्यूजिक स्टेज बनाया है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकेंगे।
- पर्यटकों के लिए यहां बैठने की पत्थर की कुर्सियां लगाई गई हैं। फूड जोन बनाए हैं।
- डायनासोर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखेगी। ठहरने के लिए यहां कैंपिंग टेंट के साथ अंडेनुमा 6 कमरे बनाए जा रहे हैं।
- 24 अंडे जो म्यूजियम में रखे हैं। फाइकस, पाइन, दूजा और विजुअल प्रजाति के डायनासोर काल के पौधे लगा रहे हैं।

Advertisment
mandu first dinasour park in mandu meauseum soon start for tourists State's first dinosaur park in mandu states first dinosaur park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें