MP Atithi Shikshak Issue: गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर हुआ लाठी चार्ज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। मामले को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है।
वहीं सवाल पूछने पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुस्कुराकर अतिथियों के मामले में क्या कुछ कहा, वह भी आपको इस खबर में बताएंगे।
अतिथियों पर ये बोले स्कूल शिक्षा मंत्री
अतिथि हो तो घर पर कब्जा कर लोगे के बयान के बाद घिरे स्कूल शिक्षा मंत्री अब अतिथियों पर बोलने से बच रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें दो अतिथि शिक्षक अपनी पीड़ा राव उदयप्रताप को बता रहे हैं। अतिथियों (MP Atithi Shikshak Issue) के सवाल पर राव उदयप्रताप मुस्कुराकर बस इतना ही कहते हैं कि कछु नई के रए हम अब। उनका इतना कहते ही सवाल पूछने वाले अतिथि भी मुस्कुरा देते हैं।
कमलनाथ ने की हाई कोर्ट की निगरानी में जाँच की मांग
अतिथियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि भोपाल में प्रदर्शन करने आए अतिथि शिक्षकों के साथ की गई बर्बरता की जो खबरें सामने आ रही हैं, वह बहुत चौंकाने वाली हैं और यह दिखाती हैं कि प्रदेश में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की स्थिति पूरी तरह चौपट है।
भोपाल में प्रदर्शन करने आए अतिथि शिक्षकों के साथ की गई बर्बरता की जो खबरें सामने आ रही हैं, वह बहुत चौंकाने वाली हैं और यह दिखाती हैं कि प्रदेश में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की स्थिति पूरी तरह चौपट है।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर रात के अंधेरे में बिजली गुल…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 4, 2024
शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर रात के अंधेरे में बिजली गुल करके किया गया लाठीचार्ज लोकतंत्र के माथे पर धब्बा है। अतिथि शिक्षकों के शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी डॉक्टर मोहन यादव सरकार के अत्याचार की इबारत है। क्या मध्यप्रदेश में अपनी जायज मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना गुनाह हो गया है?
मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अतिथि शिक्षकों के साथ हुए अत्याचार की हाई कोर्ट की निगरानी वाली कमेटी से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। और जो भी इसके लिए दोषी पाए जाते हैं, उन्हें कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाए।
ये भी पढ़ें: श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के लिए सलाहकार परिषद का गठन: सिंग्रामपुर कैबिनेट से पहले ऑर्डर जारी, ऐसा होगा स्वरूप
दिग्विजय सिंह ने पूछा- महाराज सड़क पर कब उतरेंगे
दिग्विजय सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मामा (शिवराज सिंह चौहान) जी आप के वादों का क्या हुआ? महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) आप कब इनके लिए सड़क पर उतरेंगे?
मामा जी आप के वादों का क्या हुआ? @ChouhanShivraj
महाराज @JM_Scindia आप कब इनके लिए सड़क पर उतरेंगे? @INCMP @jitupatwariअतिथि शिक्षकों पर पुलिस का लाठचार्ज
Point
👉 अतिथि शिक्षकों को जब लाठियां मारी गईं, तब वह सुंदर काण्ड का पाठ कर रहे थे।
👉 इससे पहले बैनर लगाया कि गोली भी…— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 4, 2024
अतिथि शिक्षकों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर दिग्विजय सिंह ने चार प्वाइंट उठाए।
👉 अतिथि शिक्षकों को जब लाठियां मारी गईं, तब वह सुंदर काण्ड का पाठ कर रहे थे।
👉 इससे पहले बैनर लगाया कि गोली भी मारी जा सकती है।
👉 बैनर पर प्रदर्शनकारियों को दंगाई बलवाई लिखा गया।
👉 लाठी चार्ज से पहले बिजली बंद की गई, ठीक जलियांवाला बाग की तरह।
ये भी पढ़ें: भेल दशहरा मैदान के ये रूट रहेंगे डायवर्ट: इस दिन तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से बचने अपनाएं ये रास्ते
प्रदेशभर में अतिथि शिक्षक कर रहे विरोध
2 अक्टूबर की रात हुए लाठी चार्ज और अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष केसी पवार सहित 250 अज्ञात अतिथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने को लेकर प्रदेशभर में अतिथि शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। कई जगहों पर अतिथियों ने स्कूलों का बहिष्कार किया है।
Atithi Shikshak: अतिथियों का सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री ने मुस्कुराकर कही ये बात, दिग्विजय और कमलनाथ ने साधा निशाना
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Rl2HBxZfJA#अतिथि_शिक्षक #अतिथि_शिक्षक_आंदोलन #atithishikshak #MPatithishikshak #GuestTeachers #protest #bhopalmp @GaustTeacherMP0… pic.twitter.com/UbthdVvIoe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 4, 2024
वहीं कुछ जगहों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति ने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर 8 दिनों में रद्द नहीं होती है और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर वे आंदोलन की आगे की रणनीति बनाएंगे।