भोपाल। सीएम शिवराज का एक बड़ा बयान सामने आया है। इसमें सीएम ने कहा कि कमलनाथ जी ने खुद खुलासा किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह जी को दे रखी है जो अभी तक वैलिड है।
सीएम बोले दूसरे को दे दें पावर अटॉर्नी
उन्होंने कहा कि गाली खाने की दे रखी है पावर ऑफ अटॉर्नी। ऐसा काम ही क्यों करते हो की गाली खानी पड़े। गाली खुद न खाएं दूसरे को पावर अटॉर्नी दे दें।
सरकार चलाने की भी पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी थी। पहले भी बंटाधार हुआ और आज भी बंटाधार हो रहा।
जब दिग्विजय जी ने सरकार चलाई उस समय जो मध्य प्रदेश की दुर्गति हुई वह जनता को पता है।
लेकिन अद्भुत है कांग्रेस और धन्य है इसके नेता, जो गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं।
कांग्रेस के बड़े नेता हो सकते है बीजेपी में शामिल
वहीं चुनाव से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के बड़े नेता हो सकते है बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
बताया गया है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज कई बड़े नेता है। कांग्रेस विधायक शिव दयाल बागरी भी हो सकते BJP में शामिल हैं।
पन्ना की गुन्नौर से विधानसभा से शिव दयाल बागरी विधायक हैं।
ये भी पढ़ें:
Draupadi Murmu Bihar Visit: 3 दिन बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ
Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!
Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट
भोपाल न्यूज, सीएम शिवराज, कमलनाथ, मप्र चुनाव 2023, मप्र न्यूज, शिव दयाल बागरी, एनपी प्रजापति, Bhopal News, CM Shivraj, Kamal Nath, MP Election 2023, MP News, Shiv Dayal Bagri, NP Prajapati