Advertisment

Rahul Gandhi's membership : सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान

Rahul Gandhi's membership : सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान, Statement of CM Bhupesh Baghel and PCC Chief Mohan Markam on termination of Rahul Gandhi's membership from Parliament

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi's membership : सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान

रायपुर। Rahul Gandhi's membership कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर लिखा कि - तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें। आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है। यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह। CM Bhupesh Baghel

Advertisment

termination of Rahul Gandhi membership from Parliament

बता दें कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 'सरनेम' केस में पहले तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए 2 साल की सजा हुई, फिर जमानत मिलने के बाद अब उनकी सांसदी नहीं बच पाई। संसद से उनकी सदस्यता खत्म हो गई है। इसे राहुल गांधी को सबसे बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है। वे केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे। हालांकि अभी भी वे विकल्प के तौर पर राहत के लिए हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर स्टे लग जाता है तो उनकी सदस्यता बच सकती है। यदि हाईकोर्ट अगर स्टे नहीं देता है तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। राहत नहीं मिलने पर वे 6 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकते।

PCC Chief Mohan Markam 

इधर, राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है कि- राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार का यह षड्यंत्र है। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

Advertisment

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कोर्ट ने विधिवत कार्यवाही के बाद फैसला सुनाया है। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई है। कोई फैसला उनके अनुकूल आता है तो प्रसन्न हो जाते हैं। प्रतिकूल आता है तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ कर टिप्पणी करते हैं एक समाज विशेष को अपमानित करने के लिए माफी मांगने की जगह कांग्रेस गैर लोकतांत्रिक बातें कर रही है प्रजातंत्र के लिए यह ठीक नहीं।

rahul gandhi cm bhupesh baghel raipur news statement supreme court High Court MP Congress leader Rahul Gandhi congress news narendra modi KERALA bail Wayanad PCC Chief Mohan Markam membership of Rahul Gandhi Rahul Gandhi membership Rahul Gandhi's termination of Parliament Stay Surat Session Court surname case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें