/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SkbBmnw6-बड़ी-खबर-1.webp)
हाइलाइट्स
- राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई
- टैक्स चोरी पर सरकार की सख्ती
- हापुड़ में बोगस फर्म का खुलासा
UP ITC Scam: राज्य कर विभाग (State Tax Department) ने 21 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input Tax Credit – ITC) घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सहायक आयुक्तों (Assistant Commissioners) को निलंबित कर दिया। विभाग की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि हापुड़ (Hapur) में दो अधिकारियों की लापरवाही और लचर निगरानी की वजह से करीब 19.5 करोड़ रुपये की बोगस फर्म (Bogus Firm) सक्रिय रही।
कैसे हुआ 21 करोड़ का घोटाला
जांच रिपोर्ट के मुताबिक बोगस फर्मों के जरिए फर्जी बिलिंग (Fake Billing) कर टैक्स चोरी की गई। इन फर्मों ने गलत तरीके से आईटीसी का फायदा उठाया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस पूरे खेल में अधिकारियों की मिलीभगत से सिस्टम का दुरुपयोग हुआ। कई महीनों तक फर्जीवाड़ा जारी रहा और विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ। घोटाले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल प्रभाव से तीनों सहायक आयुक्तों को निलंबित कर दिया। अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने न केवल लापरवाही बरती बल्कि जानबूझकर निगरानी नहीं की। विभागीय आदेश में साफ कहा गया है कि टैक्स चोरी से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bareilly Violence Update: Bareilly बवाल मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, आईएमसी जिलाध्यक्ष समेत 72 आरोपी गिरफ्तार
टैक्स चोरी पर सरकार की सख्ती
हाल ही में राज्य सरकार ने टैक्स चोरी और आईटीसी घोटालों पर जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति अपनाई है। सरकार का मानना है कि ऐसे घोटाले सीधे राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। अधिकारियों पर कार्रवाई का मकसद सिस्टम को साफ और पारदर्शी बनाना है। मामला अब उच्च स्तरीय जांच समिति को सौंप दिया गया है। समिति यह पता लगाएगी कि अधिकारियों की भूमिका कितनी गहरी थी और किस स्तर तक मिलीभगत हुई। माना जा रहा है कि जांच के बाद और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
DDA Patwari Recruitment 2025: दिल्ली में पटवारी भर्ती के लिए 79 पदों पर वैकेंसी, वेतन 69हजार रुपये महीना, ऐसे करें आवेदन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DDA-Patwari-Recruitment-2025-79-post-know-application-process-hindi-news-zxc.webp)
अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी (Government Job in Delhi) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पटवारी भर्ती 2025 (DDA Patwari Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 79 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें