Advertisment

Republic Day 2026: इस बार मनेगा 77वां गणतंत्र दिवस, 10 हजार खास मेहमान होंगे शामिल

Republic Day 2026: भारत में आगामी 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए करीब 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

author-image
Satya Sharma
26 jan (1)

Republic Day 2026: भारत में आगामी 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए करीब 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, 2500 कलाकार भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, कुचिपुड़ी और मणिपुरी जैसे देश के विभिन्न नृत्य रूपों का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

Advertisment

नदियों के नाम पर होगा दर्शक दीर्घा का नाम

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बार दर्शन दीर्घा का नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखा गया है. इन नामों में ब्यास, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, सिंधु, झेलम, कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना शामिल है. 

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में खास मेहमानों की लिस्ट में ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने इनकम और रोजगार पैदा करने में बेहतरीन काम किया है.

Republic Day 2017: Delhi Traffic Police makes elaborate arrangements to  ensure smooth traffic - India Today

कौन होंगे मुख्य अतिथि

इस साल 26 जनवरी परेड में यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमिशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, 10 हजार अतिथियों में बेहतरीन इनोवेटर, रिसर्चर और स्टार्ट-अप, सेल्फ-हेल्प ग्रुप और सरकार की मुख्य योजनाओं के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं. 

Advertisment

इसके अलावा विश्व एथलेटिक पैरा चैंपियनशिप के विजेता, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत दलहन, तिलहन और मक्का की खेती के लिए सब्सिडी प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान शामिल होंगे. वहीं, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों को भी 26 जनवरी की परेड में आमंत्रित किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस को बनाएं खास, घर पर जरूर बनाएं ये तिरंगा थीम डिशेज

PM Modi delhi Republic Day Republic day parade Republic Day 2026: Indigenous Tribes Indian States Government Invitation Cultural Diversity
Advertisment
चैनल से जुड़ें