/bansal-news/media/media_files/2026/01/16/new-poster-1-92-2026-01-16-19-50-57.png)
NCERT Fake Books: गाजियाबाद में छात्रों और अभिभावकों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT की टीम ने नकली NCERT पाठ्यपुस्तकों की छपाई करने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 32 हजार से अधिक पायरेटेड किताबें जब्त की हैं।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके के गांव जावली में हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें अलग-अलग कक्षाओं और विषयों की नकली NCERT किताबें बरामद हुईं। इसके साथ ही मौके से दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के बड़े रोल और स्याही भी जब्त की गई। जिससे साफ हो गया कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की जा रही थी।
यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में दर्ज FIR नंबर 336/2025 (11 नवंबर 2025) की जांच के दौरान सामने आए इनपुट्स के आधार पर की गई। मामला भारतीय न्याय संहिता और कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत दर्ज किया गया है। बतादें कि छापेमारी के दौरान NCERT के प्रकाशन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने नकली किताबों की पहचान और जांच में तकनीकी मदद दी।
NCERT ने कहा है कि उसकी किताबों की बिना अनुमति छपाई, बिक्री या फिर वितरण कानूनी अपराध है। ऐसी फर्जी किताबें सिर्फ कॉपीराइट का उल्लंघन ही नहीं करतीं, बल्कि छात्रों के भविष्य के लिए भी खतरनाक होती हैं, क्योंकि इनमें कई बार गलत जानकारी, खराब प्रिंटिंग और अधूरी सामग्री पाई जाती है।
यह भी पढ़ें: ICC Odi Rankings: विराट कोहली से छिन जाएगी नंबर-1 की कुर्सी ! बचाना है तो 18 जनवरी को लगाना होगा शतक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us