पटना के गांधी मैदान में आज ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला, जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। इस भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और NDA के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही देशभर से हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, यूपी, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए। इसी मंच पर चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी और जेपी नड्डा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जो पूरे कार्यक्रम का एक खास पल बना....वही मंच पर नायडू और शाह बात करते दिखाई दिए....इस बार नीतीश कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। रामकृपाल यादव और श्रेयसी सिंह को मंत्री बनाया गया है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी से दो विधायकों को जगह मिली है, जिनमें महुआ से चुनाव जीतने वाले संजय सिंह शामिल हैं। संजय सिंह वही नेता हैं जिन्होंने लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को हराकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। डिप्टी सीएम पद पर दो बड़े चेहरे—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा—ने शपथ ली और बिहार की नई सत्ता संरचना को मजबूती दी। कुल 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ लेकर नई सरकार को आकार दिया है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें