खंडवा। देश समेत पूरी दुनिया में डिजिटल दौर आने के बाद सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। प्रोग्राम कोई भी हो सेल्फी लेने वालों की भीड़ हमेशा एक्टिव दिखाई देती है। नेता से लेकर अभिनेता सभी के साथ लोग सेल्फी लेने के लिए उतावले रहते हैं। ऐसे में नेता सेल्फी के चक्कर में कई बार तय समय से ज्यादा देर तक खड़े रहते हैं। इसको लेकर अब प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति तथा खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री ऊषा ठाकुर ने एक अनोखी बात कही है। ठाकुर ने सेल्फी में समय खराब होने की बात करते हुए कहा कि अब हर सेल्फी का सौ रुपए शुल्क लिया जाएगा। दरअसल मंत्री ऊषा ठाकुर हाल ही में खंडवा के दो दिवसीय दौरे पर थीं। इस दौरान मंत्री ठाकुर जब भाजपा कार्यालय पहुंची तो काफी लोग सेल्फी के लिए इंतजार करते दिखे। इसके बाद ठाकुर ने अपने संबोधन ने इस बात का जिक्र किया है।
समय खराब होने की कही बात
ठाकुर ने कहा कि सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है। सेल्फी लेने में कई घंटे खराब हो जाते हैं और कई जगहों पर समय पर नहीं पहुंच पाते। ठाकुर ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से यह विचार किया गया है कि हमारी मंडल कार्यकारिणी में जो जितनी सेल्फी लेगा वह 100 रुपये का शुल्क के हिसाब से राशि कोषाध्यक्ष के पास जमा करेगा। ताकि वह राशि संगठन के ही काम में आ सके। साथ ही मंत्री ठाकुर ने कहा कि फूल के बुके की जगह स्वागत में बुक दीजिए। बुक से सम्मान करना फूलों से कहीं अधिक अच्छा है। मंत्री ठाकुर का यह बयान अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।