/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sachin-Pilot-in-Chattisgarh.jpg)
हाइलाइट्स
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज आएंगे छत्तीसगढ़
रायगढ़, सक्ति और कोरबा का करेंगे दौरा
नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर करेंगे चर्चा
Sachin Pilot in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी सचिन पायलट कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.सचिन पायलट अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रदेश रूट पर मंथन करेंगे.जानकारी के मुताबिक पायलट कल सीधे झासगुड़ा से रायगढ़ पहुंचेंगे.प्रदेश में बनी दो समितियों के प्रभारियों की बैठक लेंगे.इसके अलावा पायलट भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पदाधिकारियों से विस्तार में चर्चा करेंगे.इस यात्रा के लिए रायगढ़ से लेकर अम्बिकापुर के रूट पर बात होगी.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1753303224688185586?s=20
सम्बंधित खबर:
इन जिलों का करेंगे दौरा
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शाम 4:30 बजे रायगढ़, शाम 6:30 बजे सक्ति और 8:30 बजे कोरबा पहुंचेंगे. जहाँ वे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.बता दें इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज भी सचिन पायलट के साथ मौजूद होंगे.इसके साथ ही सचिन पायलट अंबिकापुर में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.सभी को उनकी जिम्मेदारियां भी दी ज। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेता इन बैठकों में शामिल होंगे.
भूपेश बघेल होंगे रायगढ़ दौरे पर
सचिन पायलट के साथ साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भी आज रायगढ़ दौरे पर रहेंगे.अज वे सुबह 11 बजे भिलाई पहुंचेंगे. जिसके बाद 4:30 बजे राजगढ़ में आयोजित कार्यकर्ताओं और नेताओं की सचिन पायलट की अध्यक्षता वाली बैठक में शामिल होंगे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें