/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chattisgarh-Sachin-Pilot.jpg)
Chattisgarh Sachin Pilot: छत्तीसगढ़ में करारी हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लग गई है. जिसके लिए प्रदेश के नए प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे.
इस दौरान सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। सचिन पायलट लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मैराथन बैठकें होंगी.
लोकसभा चुनाव की तैयारियां
इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। प्रदेश की सभी सीटों को लेकर शुरुआती कार्ययोजना को तय किया जाएगा.
सचिन पायलट सभी संसदीय क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे.
इस बैठक में कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव), सभी एआईसीसी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे.
प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा
प्रदेश में पार्टी की हार के बाद लोकसभा चुनाव को साधने के लिए कुमारी शैलेजा को हटाकर सचिन पायलट को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.
बात दें प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट(Sachin Pilot) का यह पहला दौरा होगा। जहां वे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संगठन का पूरा व्योरा लेंगे.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743519711717912977?s=20
पीसीसीचीफ दीपक बैज ने दिया न्योता
दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सचिन पायलट(Sachin Pilot) से मुलाकात की थी।
जहां पीसीसीचीफ दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सचिन पायलट से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें:
Iran News: ईरान में हिजाब ना पहनने पर महिला को मारे गए 74 कोड़े, दूसरी को 2 साल की जेल
प्रशासन जल्द तोड़ सकता है अवैध आंचल बालिका छात्रावास, बिना परमिशन हुआ है निर्माण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें