Advertisment

MP PANCHAYAT CHUNAW: MP में तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव, बंसल न्यूज पर बोले राज्य चुनाव आयुक्त

सुप्रीम कोर्ट के एमपी पंचायत चुनाव MP PANCHAYAT CHUNAW में ओबीसी आरक्षण पर रोक के फैसले से पंचायत चुनाव के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त नहीं होंगे। लेकिन ओबीसी आरक्षण निरस्त किए जाने के बाद चुनाव प्रक्रिया किस तरह से होगी। इस पर अफसरों के साथ बैठक में ही तय किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की इसे लेकर बैठक भी चल रही है।

author-image
Bansal News
MP PANCHAYAT CHUNAW: MP में तय समय पर होंगे पंचायत चुनाव, बंसल न्यूज पर बोले राज्य चुनाव आयुक्त

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के एमपी पंचायत चुनाव (MP PANCHAYAT CHUNAW) में ओबीसी आरक्षण पर रोक के फैसले से पंचायत चुनाव के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने सभी अटकलों को विराम दे दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने BANSAL NEWS के साथ EXCLUSIVE बातचीत में साफ कहा, कि एमपी में पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे। निर्वाचन आयोग की इसे लेकर रखी गई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। चुनाव सिर्फ OBC सीट पर स्थिगित रहेंगे। OBC सीटों के लिए फिर से आरक्षण की प्रक्रिया होगी। आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। OBC सीटों को रिनोटिफाई करने के बाद यहां चुनाव कराए जाएंगे। रिनोटीफाई करने का काम राज्य सरकार का है।

Advertisment

राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक के अहम फैसले

  1. एमपी में पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे
  2. सिर्फ OBC सीट पर चुनाव स्थगित रहेंगे
  3. OBC सीटों के लिए फिर से होगी आरक्षण प्रक्रिया
  4. आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम घोषित होंगे
  5. OBC सीटों को रिनोटीफाई करने के बाद चुनाव कराए जाएंगे
  6. रिनोटिफाई करने का काम सरकार का: निर्वाचन आयोग

Bansal News madhya pradesh news in hindi mp panchayat chunav 2021 Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar mp panchayat chunav latest news live mp panchayat chunav supreem court news today mp panchayat chunav supreme court mp panchayat chunav supreme court ka faisla mp panchayat chunav supreme court news mp state election commision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें