/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NARWAR-CHACHA-1.jpg)
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद नरवर के आम निर्वाचन-2022 के लिये कार्यक्रम घोषित किया। इस संबंध में एमपी जनसंपर्क ने ट्वीट करके बताया है। जनसंपर्क ने ट्वीट करके बताया कि सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के आम निर्वाचन-2022 के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र 11 फरवरी 2022 से लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 है। इस दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के आम निर्वाचन-2022 के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।#JansamparkMPpic.twitter.com/DxPtxaoPhS
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 9, 2022
मतगणना 9 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी।
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 19 फरवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है। अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 21 फरवरी को होगा। मतदान 6 मार्च को और मतगणना 9 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी।
आदेश के परिपालन में कराया जा रहा
गौरतलब है कि नगर परिषद नरवर का निर्वाचन उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा 8 फरवरी 2022 को पारित आदेश के परिपालन में कराया जा रहा है। नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन, निर्वाचित पार्षदों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से कराया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें