नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई State Bank Of India ने बुधवार को बताया कि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बताया कि, इस दौरान खराब ऋणों में गिरावट से उससे मदद मिली। बैंक ने 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, बैंक की कुल एकल आय 2021-22 की पहली तिमाही में बढ़कर 77,347.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,457.86 करोड़ रुपये थी। एसबीआई State Bank Of India का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 प्रतिशत था।
इसी तरह शुद्ध एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.7 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.8 प्रतिशत था। समीक्षाधीन अवधि में समेकित आधार पर एसबीआई State Bank Of India का शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 7,379.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,776.50 करोड़ रुपये था। इसी तरह समेकित आधार पर कुल आय 87,984.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 93,266.94 करोड़ रुपये हो गई।