Advertisment

इस स्कीम में हर महीने निवेश करें 1 हजार रुपए, लाखों का मिलेगा रिटर्न

इस स्कीम में हर महीने निवेश करें 1 हजार रुपए, लाखों का मिलेगा रिटर्न

author-image
News Bansal
इस स्कीम में हर महीने निवेश करें 1 हजार रुपए, लाखों का मिलेगा रिटर्न

State Bank of india RD scheme: एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नई स्कीम लेकर आता रहता है। इस बार भी एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन सर्विस और ब्याज दर के साथ नया ऑफर दे रहा है। इस स्कीम के बारे में आप स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर भी पता लगा सकते हैं। फिलहाल हम आपको एसबीआई की ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। साथ ही इसमें सिर्फ एक हजार रुपये प्रति महीने निवेश पर ग्राहक को 1 लाख 59 हजार रुपये का रिटर्न भी मिलेगा।

Advertisment

SBI आरडी स्कीम पर देता है इतना ब्याज

दरअसल, एसबीआई अपने कर्टमर्स को आरडी स्कीम (RD) पर तीन से पांच साल की अवधि में 5.3 प्रतिशत सालाना दर से ब्याज दे रही है। वहीं अगर इस स्कीम में कोई 5 साल से ज्यादा निवेश करता है तो उसे स्टेट बैंक 5.4 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा और अगर आप 5 साल से ज्यादा के लिए आरडी करवाते हैं तो बुजुर्गों को 6.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक को एसबीआई आरडी स्कीम में 80 फीसदी दर से अतिरिक्त ब्याज देता है।

SBI की स्कीम के मुताबिक अगर कोई 60 साल से कम उम्र का है। वह एक हजार रुपए हर माह के हिसाब से 10 साल जमा करता है, तो उसे 5.4 फीसदी की दर से 1.59 लाख 155 रुपए मिलेंगे।

6 महीने तक पैसे जमा नहीं करने पर बंद हो जाएगी आरडी

एसबीआई के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आरडी लेने के बाद 6 महीने तक अगर इसमें पैसे जमा नहीं करता है तो बैंक उसकी आरडी को बंद करवा सकता है और पैसे सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

Advertisment
sbi state bank of india sbi atm Invest 1 thousand rupees Invest 1 thousand rupees every month recurring department return intrest returns of millions sbi RD sbi rd scheme State Bank of india RD scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें