Advertisment

SBI News : भारतीय स्टेट बैंक ने दी ग्राहकों को खुश खबर, अब एक फोन पर होंगे काम

SBI News : भारतीय स्टेट बैंक ने दी ग्राहकों को खुश खबर, अब एक फोन पर होंगे काम State Bank of India issued toll free number vkj

author-image
deepak
SBI News : भारतीय स्टेट बैंक ने दी ग्राहकों को खुश खबर, अब एक फोन पर होंगे काम

SBI NEWS : भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बैंकों में से एक है। स्टेट बैंक समय समय पर अपने ग्राहकों की सुविधाओं में बदलाव करती आई है। हाल ही में एसबीआई ने एक बड़ी जानकारी देते हुए अपने ग्राहकों को खुश खबर दी है। बैंक ने ग्राहकों के लिए एक जरूरी नंबर जारी किया है। जिसे अनुसार ग्राहक अब घर बैठकर अपने जरूरी कामों को निपटा सकते है। इस बात की जानकारी बैंक द्वारा ट्वीट करके दी गई है।

Advertisment

स्टेट बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह नंबर ग्राहकों के लिए जारी किए गए हैं। इन नंबरों से ग्राहक बैंक से जुड़ी सुविधाओं को उठा सकता है। ग्राहक 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर बैंकिंग सुविधाओं उनकी समस्याओं को पूरा कर सकते है। अब आपको बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको एक कॉल पर बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।

एक कॉल पर मिलेंगी ये सुविधाएं

बैंक द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर से स्टेट बैंक का ग्राहक अपने खाते की राशि को जान सकता है। इसके अलावा अपने पिछले लेनदेन की जानकारी भी ले सकता है। इन नंबरों द्वारा आपको एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने और प्रेषण की जनकारी भी मिलेगी। नए ATM कार्ड के अप्लाई, चेक बुल की स्थिति, टीडीएस की जानकारी ले सकता है।

Toll Free Number sbi balance check number sbi balance enquiry toll free number sbi bank balance check toll free number sbi bank customer care number sbi customer care number sbi customer care number 2022 sbi customer care number kya hai sbi customer care number toll free sbi customer care toll free number sbi helpline number sbi toll free number sbi toll free number 2022 sbi toll free number customer care sbi toll free number for balance enquiry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें