Startup In Indore: आज जमाना स्किल डेवलपमेंट और टैलेंट का है अगर आपके अंदर ये नहीं है तो आपको अपने करियर को सही दिशा देने में दिक्कत आ सकती है। इंदौर का एक स्टार्टअप इसी दिशा में काम कर रहा है। खास बात ये है कि टीनएजर्स के स्किल पर फोकस करने वाले इस स्टार्टअप को देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अच्छी खासी फंडिंग मिल रही है।
स्टार्टअप को मिली 1.5 करोड़ की फंडिंग
इंदौर इंटर्नशिप प्लेटफार्म युवाह, ये स्टार्टअप आज किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा। चाहे बात टीनएजर्स के स्किल डेवलपमेंट की हो या फिर इंटर्नशिप के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की। इस स्टार्टअप ने आज के टीनएजर्स की हर जरुरत को पूरा किया है।
खास बात ये है कि इसे IIM अहमदाबाद और अमेरिकन चेज से डेढ़ करोड़ रुपए की फंडिंग मिली है। इसके फाउंडर रोहित जैन के मुताबिक महज 6 महीनों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों ने इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
इंदौर के 3 युवाओं ने शुरू किया स्टार्टअप
इंटर्नशिप प्लेटफार्म युवाह की शुरुआत तीन युवा चेतन जचपुरे, राघव परसाई और रोहित जैन ने की थी। जिनका मकसद टीनएजर्स को करियर के लिए इंटर्नशिप उपलब्ध कराना था। रजिस्ट्रेशन की बढ़ती संख्या से साफ है कि ये स्टार्टअप अपने मकसद में कामयाब रहा है।
टीनएजर्स की इंटर्नशिप का बेस्ट प्लेटफार्म
आज जमाना कॉम्पटीशन और स्किल का है। अगर समय रहते इसे नहीं निखारा गया तो बहुच चांसेज है कि आप करियर में कहीं पीछे छूट जाए। इंटर्नशिप प्लेटफार्म युवाह इसी जरूरत को पूरा करने की कोशिश कर रहा है। टीनएजर्स के टैलेंट को बचपन में ही पहचानकर उनके करियर को सही दिशा दे रहा है।
ये भी पढ़ें:
Batla House Encounter: आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील, जानें क्या सुनाया फैसला
Navratri Recipe: मां शैलपुत्री के भोग के लिए घर पर ऐसे बनाए कलाकंद, ये रहा बेहद आसान तरीका
Start-ups, Startup, Startup India, Startup Funding, Startup In Indore, स्टार्ट-अप, स्टार्टअप, स्टार्टअप इंडिया, स्टार्टअप फंडिंग, इंदौर में स्टार्टअप, चेतन जचपुरे, राघव परसाई, रोहित जैन, Chetan Jachapure, Raghav Parsai, Rohit Jain