1 मई से 18+ से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा टिकाकरण, जानिए कब और कहां करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: कोरोना का टीका लगवाने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का 28 अप्रैल से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 1 मई से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। 18 साल से उपर की उम्र वाले लोग कोविन या आरोग्य सेतु ऐप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, पंजीकरण के लिए प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज पहले के चरण की तरह ही है।
केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्र सरकार ने एक मई से देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन पोर्टल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा।’
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को कहा था, ‘चूंकि केंद्र ने टीकाकरण नीति को उदार बनाया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीका खुले बाजार में दवा की दुकानों पर उपलब्ध होगा।’ उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीकाकरण के लिए वसूले जाने वाले शुल्क की निगरानी की जाएगी।
जानिए कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले आपको https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा.
– इसके बाद आपको यहां पर ‘रजिस्ट्रेशन’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
– यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको ‘OTP’ दर्ज करना होगा।
– इसके बाद आपको ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।
– यहां पर आपको अपने फोटो आईडी कार्ड जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा – पासपोर्ट में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
– इसके बाद आपके अपना आईडी कार्ड नंबर यहां पर भरना होगा।
– इसके बाद आपको अपना जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी।
– इसके बाद आपको अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव करना होगा।
– इसके बाद आपको वैक्सीनेशन के लिए अपनी सुविधानुसार एक टाइमस्लॉट का चुनाव करना होगा।
– इस तरह आपकी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।