Starbucks New CEO : दुनिया की सबसे चर्चित कॉफी कंपनी स्टारबक्स को भला कौन नहीं जनता है। भारत में फ़िलहाल इस कंपनी की चर्चा बहुत जोरो पर है। इसका कारण अभी स्टारबक्स ने कंपनी के नए CEO का ऐलान किया है। नए CEO के रूप में भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) को कॉफी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) का अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बनाया गया है। अभी वह ब्रिटेन की स्वास्थ्य एवं पोषण कंपनी रेकिट बेनकिसर के सीईओ हैं। स्टारबक्स ने गुरुवार को इसकी जानकरी देते हुए कहा कि 55 वर्षीय नरसिम्हन कंपनी के अगले सीईओ होंगे और वह स्टारबक्स के निदेशक मंडल के सदस्य भी होंगे।
नरसिम्हन अभी अंतरिम सीईओ हॉवर्ड शुल्ट्ज के साथ काम करेंगे। बताया जा रहा है वह एक अक्टूबर 2022 से आगामी सीईओ के तौर पर कंपनी से जुड़ेंगे । स्टारबक्स ने बताया कि “नरसिम्हन को वैश्विक उपभोक्ता मामलों में ब्रांडों का नेतृत्व करने और सलाह देने का लगभग 30 वर्षों का अनुभव है। अब वो स्टारबक्स की कमान संभालेंगे को तो जाहिर है कि यह अनुभव स्टारबक्स के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।नरसिम्हन की सबसे खास बात यह है की वह डिजिटल युग को बेहतर ढंग से समझते है।
कौन है नरसिम्हन?
55 वर्षीय नरसिम्हन ने पुणे विश्वविद्यालय (अब सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय) के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। वह पहले यूके स्थित मल्टीनेशनल उपभोक्ता स्वास्थ्य कंपनी Reckitt Benckiser के सीईओ थे। स्टारबक्स, जिसका मुख्यालय सिएटल में है, दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस कंपनी है। शिक्षा की बात करें तो उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में द लॉडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन में एमए और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania) के व्हार्टन स्कूल (Wharton School) से फाइनेंस में एमबीए (MBA) भी किया है।
इतनी मिलेगी सैलरी
अगर स्टारबक्स के नए सीईओ के बात करें तो लक्ष्मण को एक बड़ा पैकेज ऑफर किया गया है। कंपनी उन्हें करीब 10.37 करोड़ रुपये के बडी भारी पैकेज पर रखा हुआ है यानी करीब 86 लाख रुपये हर महीने उनकी सैलरी होगी।