/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Star-Prabhu-Deva.jpg)
Star Prabhu Deva: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर साउथ स्टार प्रभु देवा से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अपकमिंग हिंदी फिल्म में एक्टर हिमेश रेशमिया के साथ नजर आएगे। अपकमिंग फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' में वे विलेन का किरदार निभाने वाले है।
जानिए क्या होगा देवा का किरदार
आपको बताते चलें, अपकमिंग फिल्म 'बैडएस रवि कुमार का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। पहली बार होगा जब वह हिंदी फिल्मों में निगेटिव रोल निभाएंगे। उनके किरदार का नाम कार्लोस पेड्रो पैंथर होगा, जो फिल्म में रवि कुमार यानि हिमेश रेशमिया के किरदार के अपोजिट होगा।
बताया जा रहा है, फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है जिसके अगले साल मार्च तक फिल्म की शूटिंग आरंभ होने की संभावना है। फिल्म की कहानी तैयार है। फिल्म की टीम फिलहाल फिल्म के एक्शन को डिजाइन करने में व्यस्त है, ताकि मार्च से शूटिंग बिना किसी रुकावट के शुरू की जा सके।
इन फिल्मों में नजर आ चुके है देवा
आपको बताते चलें, डांसर और साउथ एक्टर प्रभुदेवा एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिलहाल फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है। वहीं पर बता दें, अभिनीत साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म द एक्सपोज के किरदार रवि कुमार का स्पिन ऑफ होगा।
ये भी पढ़ें
Shah Rukh Khan Son AbRam: किंग खान ने बेटे अबराम को लेकर किया खुलासा, कही ये बात
Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया
यहां क्यों दिया जा रहा है फसलों को बिजली का झटका? जानिए इसकी पीछे की वजह, हो सकता है आपको हैरानी!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें