IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी क्रिकेट के महाकुंभ की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है। जहां पहले ब्लॉकबस्टर क्लैश में आईपीएल 2022 की चैंपियन और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस बार कई ऐसे खिलाड़ी है जो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न को मिस करने वाले है। आईए डालते है एक नजर
रिषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पूर्व कप्तान रिषभ पंत रोड एक्सीडेंट में घायल होने के कारण IPL 2023 को मिस करने वाले है। रूड़की से देहरादून जाते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले फिट हो सरते है।
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस का यह तेज गेंदबाज पिछले कई महीनों से पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से दूर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह का बहुत जल्द न्यूजीलैंड में पीठ का ऑपरेशन हो सकता है। ऐसे में वह IPL को मिस करने वाले है। वहीं बीसीसीआई ने पहले ही जानकारी दे दी है कि वह भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उम्मीद है वह इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप तक ठीक हो जाएंगे।
स्टीव स्मिथ
ऐशेज सीरीज और आगामी वनडे विश्व को देखते हुए स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2023 से बाहर रहने का फैसला लिया है।
पैट कमिंस
बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 से नाम वापस ले लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए यह एक बड़ा झटका है, जिसका पिछले साल औसत सीजन रहा था।
प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स (RR) का तेज गेंदबाज चोट के कारण आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल पाएगा। कृष्णा हाल ही में लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हो गए थे।